Spread the love

आष्टा। भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शलभ भदौरिया प्रदेश अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश व्यापी दौरे के दौरान आज आष्टा पहुचने पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों ने भव्य स्वागत ओर सम्मान किया। इस अवसर पर जहां युवा साथियों को सम्बोधित करते हुए भदौरिया ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में पत्रकारिता जगत में आने वाली परेशानियों के विषय में सभी पत्रकार साथियों को गंभीरतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाने का एवं सदैव आगे बढ़ने का उत्साहवर्धन करने वाला एक वाक्य बोला कि जीवन में आगे बढ़ना ही सबसे बड़ा काम है। लोगों को साथ लेकर चलें सभी को अपने साथियों को इस समाज को सही दिशा में आगे ले जाने का महत्वपूर्ण दायित्व पत्रकारों के कंधों पर होता है।

ऐसे में हम चाहे कोरोना कॉल या कोई भी विपरीत परिस्थिति रही हो हम हर जगह अपनी भूमिका निभाने में डटे रहे हैं और आगे भी अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते रहेंगे इसी के साथ उन्होंने उपस्थित सभी साथियों से परिचय प्राप्त किया पुराने नए सभी लोगों से सबकी कुशल क्षेम जानी तथा शीघ्र पुनः किसी बड़े कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्वागत आष्टा प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल , पंडित अमित तिवारी, श्याम शर्मा सलिल, श्रीमल मेवाड़ा ,राकेश बैरागी, नारायण सिंह जाट, आनंदीलाल सोनी, सतीश जोशी खाचरोद, कैलाश अजनोटिया, जितेंद्र बैरागी ,उदय श्रोत्रिय ,बाबू सिसोदिया आदि पत्रकार साथियो ने स्वागत किया।


“घर के सामने से मैजिक वाहन मोड़ने से मना करने पर की मारपीट”
आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दीपला खेड़ी निवासी रामचंद्र मालवीय पिता दरियाव सिंह ने अपने घर के सामने से ग्राम सांगाखेड़ी के सलमान को मैजिक वाहन मोड़ने से मना किया जिस पर विवाद हो गया विवाद में आरोपी सलमान ने फरियादी रामचंद्र को टामी से मार दिया जिससे उसे आंख के पास चोट आई।

रामचंद्र की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने सलमान के खिलाफ धारा 294 323 506 3-1 घ, 3-2 बी के तहत मामला दर्ज किया।
“अलग-अलग कारणों से दो की मौत”
थाना पार्वती अन्तर्गत बुधवारा आष्टा निवासी 65 वर्षीय शिवनारायण पिता सुन्दरलाल महेश्वरी को रोड एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार के दौरान एम.वाय. अस्पताल इन्दौर में मौत हो गई । सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।


इसी प्रकार ग्राम बैजनाथ थाना जावर अन्तर्गत उमराव सिंह पिता जगन्नाथ पाटीदार 56 साल को रोड एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार के दौरान एम.वाय. अस्पताल इन्दौर में मौत हो गई । सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

You missed

error: Content is protected !!