Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व में पुलिस टीम व्दारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन आरोपीयों को अवैध गांजा 8.700 कि.ग्रा व एक इन्डिका कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस के अनुसार 17 दिसम्बर को थाना शाहगंज के चौकी बकतरा में चौकी पर मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई थी की एक इण्डिका कार क्रमांक एमपी 04 सीसी 9101 में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर गुगलवाड़ा तरफ जा रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी बकतरा क्षेत्र के जोनतला-भारकच्छ रोड़ पर पुलिस व्दारा घेराबंदी कर इण्डिका कार क्रमांक एमपी 09 सीसी 9101 को रोककर कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा 8.700 कि.ग्रा. कीमती करीब 90000 रुपये मिला।


पुलिस व्दारा 8.700 कि.ग्रा. गांजा व एक इण्डिका कार कीमती करीब 2 लाख रुपये की जप्त कर तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के विरुध्द थाना शाहगंज में अपराध क्रमांक 498/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया है। तीनों आरोपीगणों को
गिरफ्तार कर गांजा कहां से लाये हैं? उक्त संबंध में पूछताछ की जा रही है। तीनो आरोपी रायसेन के निवासी है ।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते, उनि कमलेश चौहान चौकी प्रभारी बकतरा, सउनि सुरेश राज, आर. सतीश रणवीर, आर. 310 आकाश, आर.700 संदीप, सैनिक 282 हुकमसिंह, सैनिक 232 गणेश की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!