Spread the love

सीहोर। बुधनी अनुभाग के जाजना तथा नेहलाई रेत खदान के संबंध में पाइप लगाकर धार रोककर अवैध खनन की शिकायत मिलने पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी द्वारा आज मौके पर पहुच कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने तोड़े गए पुल के बचे हुए शेष भाग को पूरी तरह नष्ट करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुल खुर्दबुर्द नही होने की स्थिति में डाइनामाइट लगाकर नष्ट करने के निर्देश दिए। जिले में स्वीकृत रेत खदानें जिनकी सीमाएं स्पष्ट नही है उनमें अनुमोदित खनन योजना के कोडिनेट के अनुसार सीमांकन कर सीमा चिन्ह तथा पिलर एवं सूचना पटल सात दिवस के भीतर ठेकेदार को लगाने के निर्देश दिए। समय सीमा में यह कार्यवाही नही करने पर अनुबंध की शर्तों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

मौके पर पाए गए पाइपो को जप्त करने की कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान बुधनी एसडीएम शैलेन्द्र हिनोतियां, जिला खनिज अधिकारी राजेन्द्र परमार सहित राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग का अमला उपस्थित था।

You missed

error: Content is protected !!