आष्टा। सीहोर जिले में सूदखोरों के खिलाफ सूदखोरी से परेशान व्यक्तियों को न्याय मिले इसको लेकर पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक पूरे जिले में कई मामले दर्ज भी हुए हैं। लेकिन अब ऐसी खबरें भी आने लगी है कि कुछ लोग इस अभियान का नाजायज फायदा भी उठाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं
एवं झूठी शिकायतें करने की भी जानकारियां प्राप्त हो रही है। इसी कड़ी में एक आवेदन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सिद्धिकगंज थाने के ग्राम खजुरिया कसम निवासी एक व्यक्ति ने सिद्धिकगंज टीआई कमल सिंह ठाकुर को एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने खजूरिया कासम आष्टा व आसपास के क्षेत्रों के 11 लोगों के नाम शिकायत की है कि वह इन 11 लोगों से लिए गए उधार की राशि के बदले मांगी जा रही अधिक ब्याज दर व राशि से परेशान है।
जब इस संबंध में सिद्धिकगंज टीआई कमल सिंह ठाकुर से जानकारी चाहिए तब उन्होंने बताया कि खजूरिया कासम निवासी संतोष कुमार पिता कैलाश ने एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने 11 लोगों की शिकायत की है जिसकी जांच की जा रही है
कमल सिंह ठाकुर ने शंका जाहिर की है कि इसमें सच्चाई कम नजर आ रही है लेकिन फिर भी दिए गए आवेदन की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है अगर जांच में सूदखोरी या इसकी आड़ में पीड़ित को परेशान करने के तथ्य उभरकर आते हैं
तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले में चल रहे इस अभियान में पुलिस को इस बात का विशेष ध्यान भी रखना होगा की इसकी आड़ में कोई बेगुनाह परेशान ना हो एवं गुनाहगार छुटे भी नही। देखना है उक्त आवेदन की जांच में क्या तथ्य उभर कर सामने आते है.?