आष्टा। कल रात्रि में पार्वती थाना अंतर्गत आने वाले हाईवे के रूपेटा जोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक राहगीर महिला की मौत हो गई थी।
कल दिन भर पार्वती थाना पुलिस उक्त महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही,लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं होने के बाद कल शाम को पीएम के बाद पुलिस ने पंचों की उपस्थिति में उक्त अज्ञात मृतक महिला के शव को गढ़वा दिया गया। पार्वती थाना पुलिस उक्त महिला की पहचान के प्रयासों में जुटी है।
इसको लेकर पुलिस ने महिला की शिनाख्ती को लेकर सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमो का भी सहयोग लिया है तथा आसपास के थानों को भी उक्त महिला के फोटो भेज कर शिनाख्त के प्रयास में पार्वती थाना पुलिस जुटी हुई है।