आष्टा। सीहोर जिला भाजपा महिला मोर्चे की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्रीमती ऋतु आनन्द जैन को बधाई देने आज क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ऋतु जैन के निवास पर पहुचे ओर ऋतु जैन का स्वागत सम्मान कर उन्हे बधाई दी।
इस अवसर पर जिला भाजपा के महामंत्री धारासिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश सह कार्यालय मंत्री श्रीमती नवदीप कौर, श्रीमती चंदनबाला बोहरा, डॉ. श्रीमती चंदा जैन, श्रीमती अंजली विशाल चौरसिया,पंकज नाकोड़ा,सुमित मेहता,पंकज राठी,भगवतसिंह मेवाड़ा
सहित कार्यकर्ता बंधु, बहिनें उपस्थित थी। इस अवसर पर सांसद एवं विधायक ने वरिष्ठ जनसंघी नेता सुजानमल जैन से भी आशीर्वाद लिया।