Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार चिटफंड करने वालों के विरूद्ध शिकायतों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना आष्टा पुलिस ने कार्यवाही की हैं।

थाना आष्टा अन्तर्गत स्थानीय आष्टा निवासी फरियादी जगदीश पिता सुखराम कुशवाह 50 साल ने रिपोर्ट पर सेमनरी रोड निवासी 02 आरोपी एवं कम्पनी के डायरेक्टर द्वारा फरियादी को पीएससी एल कम्पनी के नाम से 60 हजार रूपये जमा करकर धोखाधड़ी से पैसा बापस नहीं लौटाया। रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 420,409 एवं 6(1) म.प्र. निक्षेपकों के हितो का सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।


“जुआरी गिरफतार”
थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर आरोपी की टापरी ग्राम धनकोट टप्पर से चार आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 1000/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। इसी प्रकार थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर ग्राम मुर्राय से चार आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 1000/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।


“सड़क हादसे”
थाना अहमदपुर अन्तर्गत मंझेड़ा जोड़ अहमदपुर के पास ट्रेक्टर चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी के भाई राजाराम की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे राजाराम एवं उसकी पत्नी को चोट आई। थाना दोराहा अन्तर्गत चैनपुरा नहर के पास मोटर सायकल क्रमांक एमपी-40-बीसी-1312 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे उसे चोट आई।थाना रेहटी अन्तर्गत नरेला जोड़ पलिया के पास ग्राम चकल्दी में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-9194 की एवं स्कूटी क्रमांक एमपी-37-एमए-4080 की भिड़त होगई जिससे दोनों चालक घायल हो गये। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस मामले कायम कर लिये हैं।


“अलग-अलग कारणों से पांच की मौत”
थाना गोपालपुर अन्तर्गत भूरीडेरा निवासी खेम सिंह बारेला पिता रतन सिंह की बिजलीकरंट लगने के कारण मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं । थाना आष्टा अन्तर्गत हार्राजखेड़ी निवासी सुनील पिता हेमराज सिंह 40 साल की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना कोतवाली अन्तर्गत एमएलबी स्कूल के पीछे निवासी आकाश पिता प्रमोदलाल 35 साल की अज्ञात कारणों के चलते जिला अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


थाना बुदनी अन्तर्गत बकतरा शाहगंज निवासी 31 वर्षीय अभिलाषा पति रविन्द्र चौहान को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण नर्मदा अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना इछावर अन्तर्गत सुआखेड़ा इछावर निवासी रोहित पिता सुरेश उम्र 4 साल की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार हेतु इछावर अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

You missed

error: Content is protected !!