Spread the love

आष्टा। दीपावली की रात लगभग 7 बजे आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गवाखेड़ा में बाबूलाल राठौर की दुकान पर ग्राम का ही एक व्यक्ति जिसका नाम घासीराम है बैठा था।

तभी इस ही ग्राम का मूलचंद आत्मज खुमान आया और बाबूलाल राठौर की दुकान पर बैठे ग्राम के घासीराम को अपशब्द बोलने लगा,गंदी गंदी गालियां देते हुए विवाद किया।

दोनों में वाद विवाद बढ़ तब मूलचंद ने जो कि अपने साथ जेब में कैंची रखकर लाया था,उसे निकाली और घासीराम को उसकी छाती के नीचे वाले हिस्से पर वार कर कैंची घोप दी।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही 100 डायल ग्राम गवाखेड़ा पहुंची ओर घायल को सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया। घाव गहरा होने के कारण घायल घासीराम को प्राथमिक उपचार के बाद आष्टा से सीहोर रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर आष्टा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घायल घासीराम आत्मज हीरालाल की रिपोर्ट पर मूलचंद आत्मा खुमान निवासी ग्राम गवाखेड़ा के खिलाफ धारा 293,324,506 आदि धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी मूलचंद फरार बताया गया है। वही घायल सीहोर में भर्ती है।

You missed

error: Content is protected !!