आष्टा। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज प्रातः पूर्व सैनिक इंडियन फिटनेस संस्थान के संचालक राकेश मेवाड़ा-चेतन परमार के मार्गदर्शन में 24 किमी लम्बी देश भक्ति संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। आज सुबह देश भक्ति संदेश यात्रा जिसमें आर्मी एवं पुलिस की भर्ती की तैयारी में जुटे सभी जवानों ने हिस्सा लिया।
देश भक्ति संदेश यात्रा का शुभारम्भ मुखर्जी मैदान से किया गया जो भोपाल नाका से ग्राम ढाकनी, मुगली, गिट्टी मशीन होते हुए जताखेड़ा, मांडली, बागेर, शोभाखेड़ी, आनंदीपुरा, जगन्नाथ पुरा, घनश्यामपुर होते हुए वापस मुखर्जी मैदान पर पहुंची। जहां पर इस देश भक्ति संदेश यात्रा का समापन हुआ। इस संदेश यात्रा में पायल परमार,जुगल, गोलु, दीपक, सुमीत राजपूत, रोहित मेवाड़ा, विकास सहित 30 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
मिलन स्पोर्ट्स क्लब के कोच रमेश भामा, मिलन स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, हर्षित होंडा एवं डॉ राजेश सेठिया, कुशल पाल लाला सहित सभी लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। सभी ने आर्मी एवं पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे जवानों को अपनी ओर से देश भक्ति संदेश यात्रा पर बधाई शुभकामना प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।