Spread the love

आष्टा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आष्टा की फल एवं शब्जी मंडी में 1 नवम्बर सोमवार से 6 नवम्बर तक दीपावली अवकाश रहेगा। इस सम्बंध में उन्नतशील फक शब्जी मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने मंडी सचिव को पत्र लिख कर दीपावली अवकाश घोषित करने,किसानों को सूचना देने का निवेदन किया है।


दीपावली अवकाश दिनांक 6 नवम्बर 2021 दिन शनिवार तक रहेगा। 7 नवम्बर को रविवार अवकाश के बाद 8 नवम्बर को शुभ मुहूर्त में प्रातः 8.30 बजे फल शब्जी मंडी में खरीदी मुहूर्त धूमधाम से होगा। इस सम्बंध में आज मंडी सचिव ने भी अवकाश सूचना पत्र जारी किया है।

error: Content is protected !!