आष्टा। आपसी भाईचार एवं सौहार्द के संदेश के साथ ईंद मिलाद उन-नबी का भव्य जुलुस नगर के विभिन्न मार्गो से निकाला गया। बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म के नागरिक ईंद मिलाद उन-नबी के इस भव्य जुलुस में सम्मिलत हुए। नगर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओ ने ईंद मिलाद उन-नबी के जुलुस का स्वागत किया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने मित्र मंडल सहित ईंद मिलाद उन-नबी के जुलुस का साफा बांधकर स्वागत किया। अलीपुर से शुरू हुआ वृहद जुलूस पुराना बस स्टेंड, पुरानी सब्जी मंडी, बडा बाजार, सिकंदर बाजार, गंज, बुधवारा से होते हुए पुराना बस स्टेंड पर समाप्त हुआ।
ईंद मिलाद उन-नबी जुलूस के सदर पत्रकार शेख आरिफ ने जुलूस की अगुवाई की। वसीमउद्दीन, जाहिद गुडुडू, मुबारिकउद्दीन, अजमतउल्ला, भैया एम.पी., इनामउद्दीन, शेख शफीक, अफसरउद्दीन, सईद टेलर, अंसार अली, नवाब बेरी, तौफीकउद्दीन, फैजउद्दीन, अतीक बारी, शमीम भाई, सलमान खान, शेख नईम आदि का शाफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर खाती समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद सिंह वर्मा, प्रदीप प्रगति, खाती समाज के वरिष्ठ बी.एस. वर्मा, पूर्व पार्षदगण शैलेष राठौर, नरेन्द्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, अनिल धनगर, नरेन्द्र सिंह भाटी, जितेन्द्र शोभाखेडी, राजेन्द्र दरबार, सुरेन्द्र परमार, तेज सिंह राठौर, शुभम शर्मा, मुश्ताक पहलवान, संजय सुराणा, राज परमार, हंसराज कुशवाह, मनीष खत्री, संतोष मालवीय, नरेन्द्र ठाकुर, दीपक राठौर, महेश निमावरा आदि मौजूद थे। उक्त त्योहार पर आज प्रशासन-पुलिस ने सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये थे।