सीहोर। शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य गुरूवर 108 श्री विद्या सागरजी महाराज साहब के 76 वें अवतरण दिवस एवं गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमति माता जी के अवतरण दिवस को भक्ति भाव से ओतप्रोत मनाने के लिए जैन समाज के श्रावक श्राविकाओ मे अपनी आस्था के केन्द्र परम पूज्य गुरुदेव एवं गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञानमति माता जी के जन्मदिन को मनाने के लिए तैयारी चल रही है।
दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट समिति ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए युवा टीम पारसनाथ युवा मंच,श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन युवा मंच,वीर सेवा दल तथा स्तुति महिला भक्ति महिला मंडल, जिनवाणी महिला मंडल तथा जिन शासन बालिका मंडल , संस्कृति बालिका मंडल को निर्देशित किया है।
तय कार्यक्रम अनुसार 20 अक्टूबर दिन बुधवार को शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर छावनी में
प्रातः श्रीजी के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजा अर्चना कर श्री विद्या गुरु विधान इंद्र इंद्राणी के रूप में श्रावक श्राविकाएं धार्मिक अनुष्ठान संगीतमय पूजा अर्चना के साथ प्रसिध्द ख्याति प्राप्त जैन भजन गायक विल्सन जैन एडं पार्टी के गायन एवं संगीत पर प्रभु भक्ति करेंगे।
संध्या को महाआरती तथा स्तुति महिला मंडल के तत्वावधान में पाठशाला के छात्र छात्रा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देगे तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।