आष्टा। नवीन मंडी में लहसून, प्याज,आलू की नीलामी के मंडी प्रबंधन के निर्णय के विरोध में व्यापारियो की अनिश्चितकालीन हडताल जारी है। मंडी प्रशासन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मंडलोई की उपस्थिति में आज फिर व्यापारियो की बैठक बुलाई। बैठक में मंडी व्यापारियो ने आज फिर अपनी पुरानी मांगो को दोहराया तथा नवीन मंडी प्रांगण में नीलामी नही करने के निर्णय से अनुविभागीय अधिकारी एवं मंडी सचिव को अवगत कराया।
बैठक बिना किसी निष्कर्ष पर पहुॅचे संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मंडलोई, प्रभारी सचिव मोहन मालवीय, उन्नतशील फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह, सचिव साबिर राईन सहित सभी व्यापारी उपस्थित रहे।
व्यापारियों ने बैठक में कहा अवैधानिक प्रक्रिया के तहत मंडी को किया जा रहा है नवीन मंडी में शिफ्ट। उन्नतशील फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने बैठक में कहा कि मंडी प्रबंधन आये दिन व्यापारियो को नोटिस भेजकर नवीन मंडी में नीलामी करने के आदेश दे रही हैं। परंतु हमारी जानकारी अनुसार मंडी अधिनियम की धारा 3 एवं 4 के प्रावधानो का पालन नही किया जा रहा है। व्यापारियों की हड़ताल के कारण आलू प्याज लहसुन उत्पादक किसान परेशान है। वे अपनी उपज बेचना चाहते है लेकिन नीलामी बन्द होने से किसान परेशान है।