आष्टा। आष्टा नगर के सीहोर रोड पर विकसित हो रही प्रधानमंत्री आवास योजना की कॉलोनी के रहवासियों को मूलभूत सुविधा के रूप में रोड नाली बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए आज विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने अटल कॉलोनी में ₹1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले रोड,नाली,बिजली आदि कार्यो के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
भूमिपूजन के पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने अटल कालोनी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में आष्टा नगरपालिका के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार ने मुझ पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे आज मैं इस मंच से कैलाश परमार को खुली चुनौती देता हूं कि वह मुझ पर लगाए गए आरोप साबित करके बताएं और नहीं तो झूठ बोलना बन्द करे।
स्मरण रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने हल्ला बोल आंदोलन में विधायक पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने मांगे पूरी नही होने पर शिक्षक,सचिव,पटवारी,टीआई के ट्रांसफर किये,कोरोना काल मे भाग गये थे,खाचरौद सिद्दीकगंज रोड क्यो नही बना आदि। आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने लगाए गए सभी आरोपों का मंच से करारा जवाब देते हुए कहा कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने मुझ पर आरोप लगाया कि लॉकडाउन में जब कोरोना था तब मैं यहां से भाग गया था
मुझे बड़ा दुख और आश्चर्य होता है कैलाश परमार जैसा पढ़ा लिखा व्यक्ति अगर वह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में जाकर केवल वहा का रिकॉर्ड चेक कर लेते तो उन्हें मालूम पड़ जाता है कि मैं वहां भर्ती था कि मैं आष्टा से भागा था। कोरोना काल मे भी हमने मेरे कार्यकर्ताओ ने चिंता ना कर पीड़ितों की,प्रवासियों की जितनी हो सके सेवा की,उन्होंने कहा परमार जी आप बताओ आप कोरोना में कहा छुपे बैठे थे। इसी तरह उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए कि मैंने पंचायत सचिव पटवारी और टीआई का ट्रांसफर पैसों के लिए किया भैया आरोप सिद्ध कर दे मैं उन्हें चुनौती देता हूं। टीआई का ट्रांसफर जनता की मांग पर किया जो काम नही करेगा वो नही रहेगा यह रूगनाथ मालवीय का खुला चेलेंज है।
पटवारियों का ट्रांसफर मैं नहीं करता हूं पटवारियों के ट्रांसफर राजस्व विभाग की एक प्रक्रिया के तहत होते है। पंचायत सचिवों का ट्रांसफर जनपद के द्वारा किया जाता है इसी तरह उन्होंने मुझ पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं अब मैं उन पर आरोप लगा रहा हूं कि वह बताएं कि जब आपकी 15 महीने की सरकार आई तो जनपद के सीईओ का ट्रांसफर किसकी सरकार में क्यो हुआ था, आपकी सरकार में जिस तरफ ट्रांसफर उद्योग के रूप में चला उस पर आप मौन क्यो है। जिस कॉलोनी में आपके कार्यकाल में यहां पर प्लाट बांटे गए उस कॉलोनी में उन्होंने सबसे पहले कॉलोनी में आने वाले लोगों के लिए रोड, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित क्यों नहीं किया।
जिस स्थान पर कॉलोनी काटी है अगर वह चाहते तो इस स्थान पर मल्टी भी बना सकते थे जिससे भूमि बचती ओर उक्त बेशकीमती जगह का और भी नगर के विकास में उपयोग हो सकता था। विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाया गया कि सिद्धिकगंज का रोड भूमि पूजन होने के बाद भी महीना हो गए लेकिन नहीं बना मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि परमार जी आप भी नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं 15 साल तक क्या कोरोना काल मे विकास का कोई कार्य चालू था जो ठेकेदार था उस ठेकेदार से जाकर पूछो कि क्या उसको कोरोना काल में कोई मजदूर मिलते, क्या वह काम करते।
आज विधायक मालवीय ने मंच से घोषणा कि कहा कैलाश परमार जी जैसे आपके चिकने गाल है बहुत जल्दी खाचरोद से लेकर सिद्धिकगंज-धुराडा
मार्ग का निर्माण होगा,जो इतना अच्छा,बढ़िया,सुंदर होगा आप उसे देखने जरूर जाना। इसी प्रकार आज विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने नगर पालिका द्वारा लगभग 1.75 करोड़ की लागत बनवाये स्विंगपुल के निर्माण पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा किया कि जिस स्थान पर उन्होंने स्विंगपुल का निर्माण कराया क्या वह निर्माण जरूरी था क्या उसके पहले आवास कॉलोनी में रोड बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं करानी चाहिये थी। स्विंगपुल में पौने दो करोड़ खर्च करने के बदले अगर रोड बिजली पानी पर खर्च कर देते तो आज आवास कालोनी के रहवासी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होते।
विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा कि परमार आज नगर में वह कहते हैं कि मैंने विकास किया आपने कोई विकास नहीं किया,विकास का कोई एक बड़ा काम बताये नही तो आइये में मेरी सरकार के एक नही सैकड़ो बड़े कार्य बताता हूं। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आष्टा नगरपालिका में नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का होने के बाद भी भरपूर विकास की राशि दी क्योकि हम विकास की राजनीति करते है। लेकिन उस विकास की राशि को किस तरह से आपने ठिकाने लगाया उसे भी जनता समझती है। आपके कार्यकाल में इस तरह के कंक्रीट के रोड बने जिनका भ्रष्टाचार छुपाने उन रोड पर डामर की परत चढ़ाना पड़ी। परमार के द्वारा पूर्व में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय पर लगाये गम्भीर आरोपो से तिलमिलाए विधायक ने आज कोई कसर नही छोड़ी उन्होंने भी आज लगाए आरोपो पर परमार को एक एक आरोप का करार जवाब दिया। विधायक ने कहा कि कैलाश परमार कहते हैं कि अगर मैंने भ्रष्टाचार किया या मैंने कुछ गलत काम किया तो जांच कराओ, मुझे जेल भेजो। विधायक मालवीय ने कहा की मैं ना जांच कराऊंगा, और ना ही में जेल भिजवाऊंगा लेकिन एक बात सत्य और याद रखें कि जो व्यक्ति जैसे कर्म करता है उसे उन कर्मों की सजा भुगतना पड़ती है
क्योकि जैसे कर्म जिसने किए हैं उन्हें वह सजा भुगतने के लिए तैयार भी रहना चाहिए। आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने मंच से घोषणा की कि आज जिस स्थान पर भूमि पूजन किया जा रहा है उस कॉलोनी को अब आने वाले समय में “अटल कॉलोनी” के नाम से जाना जाएगा। उपस्थित मंच की ओर से सभी ने हाथ उठाकर इस रखे गए नाम का समर्थन किया इसके पूर्व आष्टा नगरपालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, नगर भाजपा अध्यक्ष अतुल शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्याणसिंह ठाकुर,मैना मंडल के अध्यक्ष भगवानसिंह पटेल,कृपालसिंह ठाकुर, रुपेश राठौर आदि ने भी संबोधित किया
वहीं कार्यक्रम मैं पधारे सभी अतिथियों का भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री धनरूपमल जैन ने स्वागत भाषण दिया,सीएमओ नन्दकिशोर पारसानिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। रात्रि में गिरे पानी ने काफी परेशानी पैदा कर दी थी लेकिन मेहनती नपा के सभी लोगो ने पुनः व्यवस्थाओं को व्यवस्थित कर दिया। आज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नगर के समस्त अट्ठारह वार्डो से आए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे।