आष्टा।नशा कीजिये शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का ,धूम्रपान का नही। धूम्रपान का नशा आपके फेफड़ों के साथ आपके शरीर को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन शिक्षा का नशा आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाएगा। नशे को जन जागरूकता से रोका जा सकता है। अगर हम समय रहते अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे तो निश्चित हम अपने परिवार व नगर का नाम गौरवान्वित करेंगे ।
उक्त बातें टैलेंट इनोवेटिव हायर सेकंडरी विद्यालय में इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित नशा मुक्ति उन्मूलन अभियान के समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर दीपा पारख सुराणा एवं इनरव्हील क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव ने कही। इनरव्हील क्लब आष्टा 304 की चेयरमेन प्रज्ञा पारीक के निर्देशानुसार 12 अक्टूबर को सेमनरी रोड पर स्थित टैलेंट इनोवेटिव हायर सेकेंडरी स्कूल में उक्त सेमिनार आयोजित किया गया । वक्ता के रूप मे डॉ दीपा पारख सुराणा ने इस विषय पर अपने विचार रखे और उपस्थित छात्र-छात्राओं को समझाया कि किस तरह धूम्रपान के जाल मैं युवा फंसते जा रहे है। डॉ दीपा ने धूम्रपान से होने वाली कई बीमारियां जैसे फेफड़ों का कैंसर ,मुंह का कैंसर ,स्ट्रोक आदि बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया।
प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं में सिगरेट ओर हुक्का पीने का चलन बढ़ रहा है, इसके दुष्प्रभाव के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। प्राचार्य जायसवाल ने समस्त छात्र – छात्राओं को नशा व धूम्रपान ना करने का संकल्प दिलवाया। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष वैशाली जाधव ने कहा कि नवयुवकों, किशोरों एवं बालकों में धूम्रपान के साथ ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की असाधारण बढोत्री होना गंभीर व चिंता का विषय है।
जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करती है। इसकी रोकथाम राज्य के साथ-साथ समाज की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। आज के समय में ड्रग/नशा ने निर्दोष बच्चों, नव बालकों, नवयुवकों एवं महिलाओं के ऊपर भी अपना भयानक शिकंजा कस लिया है। इसका खतरनाक फैलाव इससे प्रतीत होता है कि नशे की शुरुआत 9-10 वर्ष की किशोर आयु से हो जाती है। इसे समाज द्वारा जनजागरुकता से ही रोका जा सकता है।
कार्यशाला मैं क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जाधव, श्रीमती डॉक्टर चंदा जैन ,सचिव श्रीमती सरोज पालीवाल व प्राचार्य सुदीप जायसवाल, प्रीति जायसवाल, पूनमचंद्र जायसवाल, हेमलता चौहान, रुचि मंकोड़ी, मालती पटवा, राहुल वर्मा, अभिषेक, अजय निमोरिया, पवन मेवाड़ा, कीर्ति नागोरी, बद्री मेवाड़ा, विश्रांति गुप्ता, मंजुला माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। संचालन सुदीप जायसवाल ने किया तथा आभार डॉक्टर चंदा जैन द्वारा व्यक्त किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।