आष्टा। आखिर कार जागरूक नागरिक की जागरूकता एवं पुलिस के विशेष सहयोग से असली बता कर नकली सोना देकर आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 3 धोखेबाज पुलिस गिरफ्त में आ गये।
दो दिन पूर्व इस गिरोह ने नगर के सुभाष नगर के एक परिवार के सदस्य को 5 ग्राम सोना दे कर 5 हजार रुपये प्राप्त किये थे,इस परिवार की जागरूकता एवं पुलिस के विशेष सहयोग योजना के कारण चुना लगाने वाले उक्त गिरोह के तीनों सदस्य गिरफ्तार हो गये है। असली बता कर नकली सोना थमाने वाले गिरोह के गिरफ्तार तीनो धोखेबाज राजस्थान के जालौर के रहने वाले है।
आष्टा में शांतिनगर में कही रहना बता रहे थे। सूत्रों से खबर है कि ये विगत कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है,ना जाने कितनों को इस गिरोह ने अपना शिकार बनाया होगा। अगर पुलिस इनसे सख्ती से पूछताछ करे तो ओर भी जानकारी मिल सकती है।
आष्टा पुलिस ने इन तीनो धोखेबाजों के पास से कुल 1 किलो से ज्यादा नकली सोना-सामान एवं 2500/- रुपये नगदी जप्त किये है।
आज आष्टा पुलिस इन तीनो को आष्टा न्यायालय में पेश करेगी। आष्टा पुलिस ने इन तीनो को धारा 420,34 के अंतर्गत गिरफ्तार किया है।