Spread the love

आष्टा। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी 5 किसानों की हुई हत्या एवं प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने के विरोध में स्थानीय कॉलोनी चौराहा से कांग्रेस जनों ने आक्रोश रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय जाकर राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी विजय मंडलोई को ज्ञापन सौंपा।


रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेताओं ने किसानों के हत्यारों को फांसी दो ,किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, किसानों के सम्मान में राहुल प्रियंका मैदान में तथा यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजय मंडलोई को सौपा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि 5 किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी गई है तो आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा एवं उनके बेटे को गिरफ्तार करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करके आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। पीड़ित किसान परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा से बदतमीजी करते हुए उनको गिरफ्तार किया गया ,उनको तत्काल रिहा किया जाए और उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने दिया जाए ।

इसके साथ ही कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए एवं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल पद से मुक्त कर गिरफ्तार किया जाए। श्री ठाकुर ने इसके साथ ही केंद्र सरकार तत्काल तीनों कृषि कानून वापस ले और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को इकट्ठे होकर किसानों पर हमला करने के लिए उकसाने वाला वीडियो सामने आया है जो गैर संवैधानिक है, इसलिए उनको भी पद से हटाना चाहिए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरपाल ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि आज हम सब कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश में किसानों की बर्बरता पूर्वक की गई हत्या के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है और यदि अभी भी केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की और अपने अड़ियल रवैया में बदलाव नहीं किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक और अधिक मजबूती से उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर अपने साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नाकामी एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ साथ लाई चूड़ियां एसडीएम के माध्यम से यूपी भेजने के लिये भेंट करना चाह रही थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। ज्ञापन के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के उपाध्यक्ष राधेश्याम दलपति, अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर,

भैय्या मियां, विनीत सिंगी, जाहिद गुड्डू ,इदरीश मंसूरी ,भैया एमपी , एचआर परमाल,खालिद पठान ,कमल सिंह पहलवान ,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, मेहरबान सिंह मूंदीखेड़ी ,जितेंद्र शोभाखेड़ी, नरेंद्र सिंह भाटी , शैलेष राठौर , प्रभात धाडीवाल, मनीष खत्री , शकुंतला छाजेड़ ,हेमलता चौहान ,सीतारानी चौरसिया, हेमलता महेश्वरी ,श्रीमती नगीना दलपति, माया वर्मा सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!