आष्टा। विजयदशमी दशहरा का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिये एक बैठक का आयोजन दुर्गा मंदिर अलीपुर चौराहा पर आयोजित की गई। बैठक के दशहरा समिति के पूर्व अध्यक्ष जुगल चित्तौड़ा के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में वर्ष 21-22 के लिये सभी की सहमति से इस वर्ष के लिए अलीपुर के युवा साथी दिनेश सोलंकी को विजयदशमी उत्सव समिति अलीपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कमलेश सांवरिया, मनोहर लाल पंड्या,धनरूपमल जैन,रेवाराम विश्वकर्मा,अशोक शर्मा,कमलेश जैन,कोमल जैन रमेश परमार,पूरन नायक, बद्री प्रसाद वर्मा,ओम नामदेव, रवि पंड्या, सुशील शर्मा, प्रमोद सोलंकी
अशोक पांचाल, कैलाश मालवीय, सुहागमल गेहलोत, राजकुमार मालवीय, घनश्याम जांगड़ा, पवन पंडित, संतोष गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, बाबू पांचाल, आदित्य जोशी, अनमोल गहलोत, महेंद्र गहलोत, राकेश जाधव, अखिलेश पंड्या, जीतेंद्र बागवान, ऋषभ चित्तौड़ा सहित बड़ी संख्या में अलीपुर क्षेत्र के नागरिक दशहरा उत्सव समिति की बैठक में उपस्थित थे।
दिनेश सोलंकी के दशहरा कमेटी अलीपुर के अध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर दिनेश सोलंकी का स्वागत किया। इस अवसर पर दिनेश सोलंकी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी के सहयोग से परंपरा अनुसार अलीपुर में विजयदशमी का चल समारोह एवं रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न होगा।