सीहोर। थाना दोराहा पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से 03 लीटर देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 18 क्वाटर देशी शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना बुदनी पुलिस ने अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। थाना रेहटी पुलिस ने अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित एक आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज” थाना इछावर अन्तर्गत ग्राम घेंघी निवासी 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के 4 लोगों के विरूद्ध दहेज में 2 लाख रूपये एवं मोटर सायकल न लाने पर फरियादिया को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 498-ए एवं 3/4 दहेज प्रति. अधिनियम के तहत कार्यवाही की हैं।
“लूट का मामला दर्ज”
थाना मण्डी अन्तर्गत साहू पेट्रोल पम्प के आगे जमोनिया रोड सीहोर पर 2 अज्ञात लड़कों ने फरियादी की मोटर सायकल में डंडा मारा जिससे फरियादी गिर गया,आरोपियों ने उसके जेब में से रखे 6120/-रूपये नगदी निकाल लिये। रिपोर्ट पर अज्ञात 2 आरोपी के विरूद्ध मामला कायम कर तलाश शुरू कर दी हैं।
“हत्या का मामला दर्ज”
थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम बनखेड़ा में रहने वाली 30 वर्षीय विवाहिता आशाबाई का शव बनखेड़ा के नाले में मिला था जिस पर थाना अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। मर्गजाचोपरान्त मृतिका की हत्या उसके पति एवं सास द्वारा कर नाले में फेंकना पाया जाने पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध भादवि. की धारा 302,201,120-बी के तहत मामला कायम किया हैं।
“सड़क हादसा”
थाना कोतवाली अन्तर्गत कार क्रमांक एमपी-04- बीए-7514 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये फरियादी की एक्टिवा क्रमांक एमपी-37-एसए-4655 में टक्कर मार दी जिससे फरियादी को चोट आई।
“नाले के पानी में डुबने से विवाहिता की मौत”
थाना इछावर अन्तर्गत बारवासी नाला ग्राम बिजोरी में ग्राम बिजौरी निवासी 50 वर्षीय विवाहिता सुमन बाई पति कुमरे सिंह परमार की नाले के पानी में डुबने से मौत हो गई । सूचना पर इछावर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।