आष्टा। आयोजित गरबा उत्सव का शुभारंभ आमंत्रित निर्णायक गणो द्वारा आचार्य श्री के चित्र का अनावरण ओर चित्र के समक्ष दिप प्रज्वलन किया गया। जागृती ओर पुलक मंच के सभी सदस्यों ने मिलकर गुरु प्रार्थना की ।उक्त धार्मिक संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई है। छोटी छोटी बालिकाओ ने खूबसूरत नृत्य के माध्यम से मंगलाचरण प्रस्तुत कियामन्च के प्रमुख गोपी सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि गरबा के क्रम को ड्रा पद्वति के माध्यम से निकाला गया।सभी गरबा मंडलो ने खूबसूरत प्रस्तुति दी और सभी लोगो का मन मोह लिया जिनभक्ति का ऐसा शानदार नृत्य गरबा जिसकी सभी जन ने तारीफ़ की।
महिला जाग्रति मन्च की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी गोपी सेठी की अध्यक्षता में आमन्त्रित निर्णायक गणों के द्वारा निष्पक्ष ओर सटीक निर्णय देकर सभी पारितोषिक ओर प्रतीक चिन्ह वितरित किये।श्रीमती पिंकी सेठी ने बताया कि ओपन गरबा में ओर भी अन्य कॉम्पिटिशन रखे गए थे पर समयाभाव के कारण नही कर पाए आगामी कार्यक्रम में अवश्य अवसर दिया जायेगा।प्रथम स्थान मोक्षपथ भक्ति ग्रुप, दिव्तीय एलाचार्य भक्ति ग्रुप, तृतीय सम्मति भक्ति ग्रुप, चतुर्थ स्थान पर स्वस्तिक बहू मण्डल ने प्राप्त किया। शेष सभी को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।
सभी मंडलो की प्रस्तुति शानदार रही। सांत्वना पुरस्कार जीतने वालो में दिव्योदय घोष , श्रुत्वानी बालिका ग्रुप, ओर चन्द्रप्रभु पाठशाला अरिहंतपुर रहे।मन्च का संचालन सुरेंद्र जैन ,खुशी, दीपा कासलीवाल श्रीमती रंजना जैन ने संयुक्त रूप से किया अंत मे मन्च के महामंत्री मनोज जैन सुपर ने सभी आगन्तुको ,समाज जनों का आत्मीय आभार व्यक्त किया।