Spread the love

आष्टा। कल दोपहर में आष्टा शुजालपुर मार्ग पर हकीमाबाद से आगे पेट्रोल पंप के सामने आष्टा से ग्राम मैना जा रहे पुलिस के जेल वाहन क्रमांक एमपी 03 6466 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क पर जा रही एक बाइक को टक्कर मार दी थी।

जिसमें बाइक सवार एक महिला अंतरबाई निवासी ढाबला राय इछावर की मौत हो गई थी तथा बाइक सवार राजेन्द्र एवं मानसिंह घायल हो गये थे जिनको सीहोर रेफर किया था।

पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग जांच पर से उक्त पुलिस के जेल वाहन के चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए, 184 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

You missed

error: Content is protected !!