सीहोर। भारतीय जनता पार्टी आगामी 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिला स्तर से मंडल व बूथ स्तर तक विभिन्न सेवा के कार्यक्रमो का आयोजन करेगी। सेवा समर्पण अभियान को लेकर सीहोर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा भोपाल संभाग प्रभारी प्रदेश भाजपा की महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार,जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश संयोजक भगतसिंह कुशवाह के आतिथ्य,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 7 अक्टूम्बर तक मप्र में भाजपा ने सेवा समर्पण अभियान के तहत कार्यक्रमो को जिला स्तर से मंडल एवं बूथ स्तर तक मनाने का निर्णय लिया है। बैठक में उपस्तिथ सभी पदाधिकारियों को पार्टी द्वारा तय किये कार्यक्रमो से अवगत कराया गया।
17 सितम्बर से 7 अक्टूम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो के प्रभारियों के नामों की भी आज घोषणा की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले आयोजन के दौरान राशन बैग वितरण, पोस्ट कार्ड से बधाई संदेश भेजना, नदियों की सफाई और सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाइल कैंपेन के साथ-साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन और पीएम मोदी के जीवन और काम पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।
संभाग प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया की यह सब कार्यक्रम करीब तीन सप्ताह तक चलेंगे। पिछली बार भाजपा ने पीएम के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मनाया था। लेकिन इस बार कार्यक्रम को और वृहद रूप देते हुए इसका नाम “सेवा और समर्पण अभियान” दिया है।
कविता पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अक्टूबर 2001 को श्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसलिए सीएम और पीएम के तौर पर श्री नरेंद्र मोदी को संवैधानिक ज़िम्मेदारी को निभाते हुए 20 साल पूरे हो जायेंगे। इसलिये उनके जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 7 अक्टूबर तक ये अभियान चलाने का निर्णय भाजपा नेतृत्व ने लिया है। इस अभियान के जरिये बीजेपी सेवा के महत्व, राष्ट्र व समाज के प्रति लोगों के समर्पण भाव को जागृत करेगी।
भाजपा मप्र ने इसको लेकर होने वाले कई कार्यक्रम तय किये है। सेवा समर्पण अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के व्यक्तित्व और उनके जनकल्याण कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन बैग वितरण बड़े स्तर पर होगा। इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अन्न वितरण केंद्र राशन दुकानों पर जाएंगे एवं सासम्मान पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण करेंगे।
भाजपा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे एवं सफाई अभियान चलाएंगे
पार्टी के नेता,पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुचेंगे।
जिले के सभी 19 मंडलो में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा।
जिले के सभी बूथों से पीएम श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई के पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे।
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
2 अक्टूम्बर गांधी जयंती के मौके पर भी खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नदी सफाई अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके तहत जिले में चिन्हित स्थानों पर नदियों की सफाई की जाएगी।
अभियान के अंतर्गत अनाथ बच्चों के लिए भी पार्टी विशेष अभियान चलाएगी. पं दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी की जयंती पर भी विशेष कार्यक्रम करने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिये गये हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीजेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओ को निर्देश दिये है की,श्री मोदी जी को मिले उपहारों की नीलामी का प्रचार-प्रसार करे।
इसी तरह भाजपा का किसान मोर्चा भी श्री मोदी के जन्मदिन को जिले में ‘किसान जवान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगा. इस पहल के तहत पार्टी सैनिकों और किसानों के परिवारों को सम्मानित करेगी। कल्याणकारी उक्त सभी कार्य कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किए जाएं। सीहोर जिला प्रभारी श्री बहादुरसिंह मुकाती ने सेवा समर्पण अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों के प्रभारियों के नामो की सम्पन्न बैठक में घोषणा कर सभी कार्यक्रम सफलता के साथ सम्पन्न हो की जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 7 अक्टूम्बर तक सेवा समर्पण अभियान के तहत पार्टी ने जो कार्य कार्यक्रम दिये है हम सभी विशेष रुचि लेकर उन सभी कार्यक्रमो को सम्पन्न करे उसकी पूरी रूप रेखा बना कर तैयारी करे। जिला भाजपा की बैठक में इछावर विधायक कर्णसिंह वर्मा,आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,सीहोर विधायक सुदेश राय
बुधनी के पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर मन्दिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष महेश उपाध्याय,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान,सीताराम यादव,दामोदर राय,अजितसिंह,भूपेन्द्र सिंह सिसोदिया,सहित सीहोर जिले में निवासरत मोर्चों के सभी प्रदेश पदाधिकारी,भाजपा के जिला पदाधिकारी सहित सीहोर जिले के सभी 19 मंडलो के मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष लखन यादव ने किया एवं आभार जिलामहामंत्री धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया।