आष्टा। सीहोर जिले के आष्टा अनुविभाग के संवेदनशील आष्टा थाना आखिर क्यों है थाना प्रभारी विहीन.? आष्टा थाना जिसे अनुविभाग में संवेदनशील थानों में गिना जाता है। पिछले कुछ दिनों से ये आष्टा थाना,थाना प्रभारी विहीन ही चल रहा है। वैसे थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन के जाने के बाद उक्त प्रभार आष्टा थाने में पदस्थ एसआई विक्रम आजाद को दिया गया है। लेकिन जिले का उक्त संवेदनशील थाने का थाना प्रभारी विहीन होना तरह तरह की चर्चाओ का कारण बना हुआ है।
लेकिन इतने दिनों तक वो भी तब जब लगातार त्यौहार है ऐसे में एक संवेदनशील थाने का थाना प्रभारी होना कानून एवं व्यवस्था के नजरिये से कही से भी ठीक नही माना जा सकता है। आपुष्ट खबर है कि आष्टा थाने में नए थाना प्रभारी के रूप में सीहोर से नये थाना प्रभारी के आदेश पूर्व एसपी श्री एस एस चोहान अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में जारी कर चुके थे,जिनके आदेश हुए थे वे टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन के जाने के बाद आष्टा भी आ गये थे तब उस दिन लग रहा था की आज नये टीआई पदभार ग्रहण करेंगे लेकिन जो आष्टा आये वे आष्टा तो आये पर ना ही थाने पहुचे ओर ना ही एसडीओपी कार्यालय पहुचे ओर आष्टा आ कर जो सीहोर लोटे तो फिर आष्टा आये ही नही।
क्यो नही आये ये एक यक्ष प्रश्न है जिसका उत्तर हर कोई के पास नही है,कुछ के पास जरूर है। वही अब यह भी चर्चा चल रही है की शायद जिले में टीआई का टोटा तो नही पड़ गया.! जिस दिन सिद्धार्थ प्रियदर्शन के स्थान पर नए टीआई के रूप में जिस नाम की चर्चा मैं आया था उसी दिन से लेकर थाना प्रभारी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शहर में हो रही है। अब क्या उनका आष्टा आना जिनका नाम चला था संदिग्ध तो नही हो गया है।
खबर है की पूर्व एसपी श्री एसएस चौहान के कार्यकाल के एक-दो दिन पूर्व ही आष्टा में आष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन के आदेश तक जारी हो गये थे,जबकि ऐसा कोई आदेश आष्टा आया ही नही था। अब जिनकी चर्चा चली थी राजनीति के गलियारों में चर्चा चल रही है की अब उनके स्थान पर कोई नये टीआई को आष्टा थाने की कमान सौपी जा सकती है,कब यह नही कहा जा सकता है। इस ही दौरान करीब दो दिन बाद ही एसपी श्री एस एस चौहान का स्थानांतरण हो गया उनके स्थान पर श्री मयंक अवस्थी ने पदभार ग्रहण किया।
2 दिन पूर्व नवागत एसपी श्री मयंक अवस्थी ने आष्टा अनुविभाग के आष्टा, पार्वती एवं जावर थाने का भ्रमण भी किया। त्यौहार के चलते हुए नगर का संवेदनशील थाना थाना प्रभारी विहीन होना चर्चा का विषय बना है अब चर्चा आई है कि आष्टा थाने को कोई नया ही थाना प्रभारी मिलेगा लेकिन वह कब मिलेगा यह बड़ा प्रश्न अभी भी है। वहीं इन दिनों त्यौहार चल रहे हैं ऐसे में एक संवेदनशील थाना, थाना प्रभारी विहीन होना समझ से परे है।