सीहोर। श्वेतांबर जैन समाज के 8 दिवसीय पर्युषण पर्व आज सामूहिक क्षमापना एवं सम्मान समारोह तथा पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार सुधीर मोता एवं वरिष्ठ साहित्यकार पंकज पुरोहित सुबीर मौजूद रहे कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जसपाल अरोरा उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सीहोर के लोकप्रिय विधायक सुरेश राय ने की।
इस अवसर पर श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर मंडी से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर मंडी के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस शांतिनाथ जैन मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा में महावीर स्वामी का पालनाजी सिर पर रखकर महिलाएं चल रही थी।
सभी
समाजजन डांडिया एवं नृत्य करते हुए चल रहे थे । पालना जी के शोभा यात्रा का मार्ग में जगह जगह स्वागत किया गया।
चल समारोह के उपरांत मंडी स्थित उपाश्रय मैं सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम एवं पर्व के दौरान तपस्या करने वालों का सम्मान किया गया पर्व के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
पर्व के दौरान लगातार चार उपवास की तपस्या के लिए अशोक नाहटा एवं तेला अर्थात तीन उपास की तपस्या के लिए उर्मिला बनावट एवं प्रेरणा लालका को सम्मानित किया गया तथा लगातार 2 उपवास की तपस्या के लिए तनिष्का लालका एवं आदित्य लालका को सम्मानित किया गया ।
मंडी तथा कस्बा दोनों जैन मंदिरों में सुंदर सजावट एवं भगवान की सुंदर अंग रचना श्रंगार 9 दिनों तक करने के लिए प्रतिक शाह, राजूल शाह, वैशाली श्री श्री माल , कार्तिक शाह, हार्दि गोलेछा, कृतज्ञ गोलेछा ,स्वाति गोलेछा, को पुरस्कृत किया गया।
एवं आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता मैं प्रथम काव्या गांधी, द्वितीय आदि लालका,
तृतीय छवि ठाकुर एवं सांत्वना पुरस्कार नमन शाह को दिया गया।
प्रश्नोत्तरी में प्रथम रवि श्री श्री माल द्वितीय मीनल गांधी एवं तृतीय गौरव शाह को प्रदान किया गया। पवित्र ग्रंथ कल्पसूत्र वाचन करने के लिए जयंत शाह एवं सुमित गोलेछा को सम्मानित किया गया।
अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत दिलीप शाह, कैलाश अग्रवाल, गौतम शाह ,हरसुल गांधी, सुरेंद्र गांधी ,गजेंद्र गांधी, रवि श्री श्रीमाल एवं नवरत्न परिवार की ओर से रूपेश जैन एवं रूपेश लालका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जयंत शाह द्वारा किया गया किया गया।