Spread the love


आष्टा। न्यायालय परिसर, आष्टा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार नेशनल लोक अदालत माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के श्री रामानंद चंद के निर्देशन में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधिक सेवा समिति, आष्टा के अध्यक्ष माननीय प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री सुरेश कुमार चैबे तथा द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना, न्यायाधीशगण श्री मनोज भाटी, श्रीमती सारिका भाटी, सुश्री आयुषी गुप्ता, श्री बाॅबी सोनकर, श्रीमती शालिनी मिश्रा शुक्ला, म.प्र.वि.वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री दिनेश कुमार कटारे, भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महा प्रबंधक श्री गोविंद सिंह सिन्हा, भगत सिंह, चारू शर्मा, डी.आर. टेकाम, के.एल.पवार मध्यप्रदेश लाॅ एंड पब्लिक वेलफेयर काउंसिल के जिला अध्यक्ष धीरज धारवां अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तेज सिंह भाटी, सचिव भूपेश जामलिया एवम् कर्मचारीगण ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार चैबे ने कहा कि नेशनल लोक अदालत संपूर्ण भारत वर्ष में आज के दिन लगाई गई है और यदि पक्षकारगण लोक अदालत में अपने प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण करवाते है तो इससे उनके बीच में आपसी प्रेम और सोहार्द की बढोत्तरी होती है, जिससे आपसी मनमुटाव ओर दुश्मनी कम होती है और लोग बगैर किसी लडाई-झगडे के प्रेम से रह सकते है। नेशनल लोक अदालत में आष्टा तहसील के भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आफ महाराष्ट्र, बैंक आॅफ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, म.प्र. ग्रामीण बैंक, सहित नगर पालिका परिषद आष्टा, जावर एवं कोठरी तथा मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के न्यायालय परिसर में शिविर लगाये गए थे।

जिसमें उपभोक्ता, पक्षकारगण एवं ऋणग्रहिता काफी मात्रा में उपस्थित थे और सभी ने नेशनल लोक अदालत द्वारा प्रदत्त सुविधा एवं राहत का लाभ लिया। न्यायालय में भी काफी प्रकरणो का निपटारा पक्षकारगण को समझाईश देकर किया गया।
सिविल न्यायालय आष्टा मे नेशनल लोक अदालत के दौरान काफी संख्या मे पक्षकारगण उपस्थित हुये और उन्हें खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारियों, सदस्यो, अधिवक्तागणों, नगर पालिका सी.एम.ओं., विद्युत विभाग के अभियंता एवम् विभिन्न बैंको के अधिकारिगण द्वारा नेशनल लोक अदालत मे विभिन्न प्रकरणों मे दी जानी वाली छूट एवम् लोक अदालत के महत्व तथा लाभ बताते हुये समझौते कराये गये। उनके द्वारा समझाये जाने के प्रभाव सेे सिविल न्यायालय आष्टा मे नगर पलिका के शिविरो एवम् विद्युत विभाग के शिविरो मे पक्षकारो द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुये राशि जमा करायी गयी।


सिविल न्यायालय आष्टा के विभिन्न न्यायालयों मे लंबित प्रकरणों में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री एस.के.चैबे के न्यायालय मे कुल 200 विद्युत प्रकरण निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से राजीनामा अनुसार कुल 142 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 979009/- रूपये राशि जमा करायी गयी, तथा मोटरयान अधिनियम एवं एनआईएक्ट तथा अन्य प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमे कुल 309 प्रकरणों में पक्षकारो को 66834/- समझौता राशि दिये जाने के आदेश न्यायालय द्वारा किये गये। द्वितीय जिला न्यायाधीश कंचन सक्सेना के न्यायालय मे कुल 107 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये थे जिसमें से 17 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें पक्षकारगण को 1925491/- रूपये का लाभ हुआ।

न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी मनोज कुमार भाटी के न्यायालय में 176 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिनमें 13 प्रकरणों में आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण हुआ। तथा 29 पक्षकारों को 4468160/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ, इसी प्रकार सारिका भाटी के न्यायालय में कुल 103 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें ने 09 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 36 पक्षकार लाभान्वित हुए। सुश्री आयुषी गुप्ता के न्यायालय में कुल 321 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये जिसमें से 15 प्रकरणों का निराकरण हुआ 30 पक्षकारों को 1074371/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। इसी प्रकार श्री बाॅबी सोनकर के न्यायालय में 430 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 21 प्रकरण निराकृत हुए तथा पक्षकारगण को 1279784/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। श्रीमती शालिनी मिश्रा शुक्ला के न्यायालय में कुल 67 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें 02 प्रकरणों में राजीनामा हुआ और 20400/- रूपये का पक्षकारगण को लाभ हुआ।


न्यायालय परिसर मे पक्षकारो को समझाईश देने हेतु अधिवक्तागण, आर.एम. धारंवा, सुधीर पाठक, भैरोसिंह ठाकुर, नगीनचंद जैन, मशकूर अली, महेन्द्र भूतिया, भूपेन्द्र सिंह राणा, शोभाल सिंह ठाकुर, विजेन्द्र सिंह ठाकुर, कृपाल सिंह ठाकुर, रविन्द्र सिंह भाटी, नरेन्द्र कुमार जोशी, भूपेश जामलिया, जीवन सिंह खजूरिया, नीलेश शर्मा, मनोज शर्मा, विक्रम वर्मा, वीरेन्द्र परमार, सुरेन्द्र परमार, विजेन्द्र सिंह ठाकुर, सीताराम परमार, जे.पी.शर्मा, कुलदीप शर्मा, कुलदीप ंिसह ठाकुर, नरेन्द्र शर्मा, सौभाग्य सिंह ठाकुर, अनीता यादव, मोहम्मद आमिर, हनीफ अंसारी, प्रिंस अनुराग धारवां तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण प्रिया एदलाबादकर सहायक ग्रेड-3, श्री उत्तम नारायण तिवारी, मुकेश राजपूत, श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री मुकेश महेश्वरी, श्री राकेश त्रिपाठी, श्री अनिल वर्मा, श्री मुकेश राजपूत,श्री अशोक थापक, मनोहर सिंह राठौर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!