Spread the love

आष्टा। आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लसूड़िया खास ग्राम में 5 लाख की लागत से अनुसूचित जाति वर्ग की सुविधा के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय द्वारा ग्राम लसुडिया ख़ास में बनने वाले उक्त सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री मालवीय ने ग्राम के स्कूल भवन की बाउंड्रीवाल के लिए  लगभग 5 लाख रु व स्कूल भवन में फर्स लगाने के लिये 1 लाख रुपये की भी घोषणा की। इस अवसर पर जनपद प्रधान धारासिंह पटेल , देवजी पटेल भाजपा जिला मंत्री , रुपेश पटेल कोठरी मंडल अध्यक्ष , कैलाश पटेल निपानिया कलां , संध्या बजाज जिला सह कोषाध्यक्ष, मानसिंह ठाकुर , राजेश जैन पंकज राठी

एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे आभार सरपंच प्रतिनिधि कमल ठाकुर ने व्यक्त किया। विधायक द्वारा ग्राम को दी गई तीनो बड़ी सौगातों के प्रति समस्त ग्रामवासियों ने विधायक का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!