सीहोर। बुधवार को शहर के मेन रोड स्थित कार्यालय में रजिस्टर्ड सीहोर प्रेस क्लब की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां उपस्थित सीहोर प्रेस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी रघुवर दयाल गोहिया, प्रदीप समाधिया, केजी बैरागी और विनय भटेल आदि ने सर्व सम्मति से सीहोर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश राय को अध्यक्ष मनोनित किया है।
इस मौके पर नव नियुक्त सीहोर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि वह लंबे समय से पत्रकारों के हित में संघर्ष को सदैव तत्पर रहे है। उन्होंने सीहोर प्रेस क्लक के पदाधिकारियों से अपील की कि आपसी सामंजस्य बनाकर सभी को जोड़ कर रखें और सभी को साथ लेकर आगे बढ़े। संगठन में बड़ी शक्ति है। संगठित रहकर हम किसी भी ज्यादती का मुकाबला कर सकते हैं। आप लोगों के सहयोग से ही हम लोग संगठित होकर कार्य कर सकते है।
बैठक के दौरान ए आर शेख मुंशी, महेन्द्र सिंह ठाकुर, धर्मेन्द्र यादव, नवेद खान, अमित कुईया, बिल्लू समाधिया, विवेक दोहरे, जयंत दासवानी, अखिलेश गुप्ता, आकाश माथुर, जोरावर सिंह, संजीत धुर्वे, दीपक मंडलोई, वृन्दा विश्वकर्मा, कपिल सूर्यवंशी, संतोष सिंह, उमेश खंडेलवाल, मनोज दीक्षित मामा, पवन अरोरा, मधुसूदन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकारो ने कहा कि हम सब पत्रकार इसी समाज का अंग हैं। पत्रकार कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। समाज को उनके प्रति संवेदनशील होना चाहिए। यदि समाज को स्वस्थ पत्रकारिता चाहिए, तब उन्हें पत्रकारों की सुरक्षा और आर्थिक विषयों से लेकर अन्य सब प्रकार के बुनियादी प्रश्नों पर विचार करना चाहिए। हम सब एकजुट होकर पत्रकारों के हित में कार्य करेंगे, जिससे सीहोर प्रेस क्लब के संगठन में ऊर्जा का संचार होगा।