आष्टा। आष्टा नगर निरीक्षक श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन के स्थानांतरण को लेकर विगत 2 दिनों से सीहोर से लेकर आष्टा तक चर्चाओं का बाजार गर्म है। वैसे अभी उनके स्थानांतरण का आज तक कोई लिखित आदेश आष्टा नहीं पहुंचा है। लेकिन उसके बाद भी आज आष्टा युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन को विदाई समारोह के तहत उन्हें थाने पहुच कर पुष्पगुच्छ भेंट कर युवा संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर चल रही चर्चाओं को पक्का कर दिया कि टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन का आष्टा से स्थानांतरण हो गया है।
अब जिले के सबसे चर्चित रहने वाले आष्टा थाने की कमान किसे मिलेगी,कौन होगा आष्टा टीआई इसको लेकर भी दो दिनों से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म बना हुआ है। आष्टा थाने की कमान कौन संभालेंगे इसको लेकर भी अभी संशय का माहौल बना हुआ है। सूत्रों से खबर है एक सम्भावित टीआई आष्टा भ्रमण कर जा चुके है
क्या ये ही आष्टा के अगले टीआई होंगे या फिर कोई और..? इसका सभी को इंतजार है। आज नवागत एसपी श्री मयंक अवस्थी के पदभार ग्रहण करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आष्टा को नया टीआई भी मिल जाएगा। आज युवा संगठन के प्रमुख आनंद गोस्वामी, पंकज यादव, सचिन ठाकुर, विजय महेश्वरी, अमरदीप सांते
सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आष्टा थाने पहुंचकर आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई देते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन को आष्टा की यादें चिरस्थाई बनी रहे के लिए एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।