Spread the love


आष्टा। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती पायल अली, प्राचार्य श्री सुशील कुमार सक्सेना एवं विद्यालय के शिक्षकों ने केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन जी का जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती पायल अली जी ने कहा कि विद्यार्थी व सभी जनों के लिए शिक्षकों के साथ उनके माता पिता व उनके बड़े भाई बहन भी शिक्षा प्रदान करते हैं । समाज में शिक्षकों का सम्मान अतिआवश्यक है क्योंकि वे ही हमें शिक्षित कर हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं ।


विद्यालय की डायरेक्टर ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किए तथा उनको सम्मानित किया। डायरेक्टर सैयद परवेज़ अली, श्री बहादुर सिंह ठाकुर एवं श्री ज्ञान सिंह ठाकुर ने शिक्षकों को शुभकामना संदेश देते हुए हार्दिक बधाइयां दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहें और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने भी शिक्षकों को ऑनलाइन बधाई संदेश भेजे।

You missed

error: Content is protected !!