आष्टा: प्रकृति ने मानवीय शरीर को इस प्रकार बनाया हैं कि वह स्वस्थ रहे। अस्वस्थ होना प्रकृति के विरूद्ध हैं। जब प्रकृति के नियम पाले जाते हैं तो शरीर की प्रकृति भी ठीक रहती हैं, इसी का नाम स्वास्थ्य हैं। प्राकृतिक चिकित्सा ना केवल उपचार की पद्वति हैं बल्कि यह जीवन पद्वति हैं। प्राकृतिक चिकित्सा स्वस्थ जीवन यापन की कला और विज्ञान दोनो हैं। प्राकृतिक चिकित्सा का अनुसरण वर्तमान समय की आवश्यकता हैं, जहां मानवीय जीवन शैली वर्तमान समय में अनियमित होती जा रही हैं, ऐसे समय में प्राचीन प्राकृतिक चिकित्सा का अनुकरण कर हम स्वस्थ जीवनयापन कर सकते हैं।
आष्टा नगर में काया योग एवं नेचुरल केयर संस्था के माध्यम से हम इसी प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विद्या को मानवीय जीवन की दैनिक क्रियाकलाप का अंग बनाने की दिशा में पहल करने के उद्देश्य से शुरू कर रहे हैं। उक्त आशय के उद्गार काया योग एवं नेचुरल केयर वेलनेस स्टुडियो के शुभारंभ अवसर पर शहर की प्रसिद्व महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ0 श्रीमति अर्चना सोनी ने व्यक्त किए। उन्होने कहा कि डाॅ0 दीपा पारख सुराणा ने लंबे समय तक युनिसेफ एवं सेव द चिल्ड्रन जैसी अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थाओ में कार्य किया हैं,उनके दीर्घ अनुभवो का लाभ इस प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से नागरिको को मिलेगा। योग एवं नेचुरल केयर वेलनेस स्टुडियो का विधिवत् शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी लख्मीचंद पारख, चांदमल सुराणा, डाॅ0 बेला दिलीप सुराणा ने फीता काटकर किया। सभी आगंतुक अतिथियो ने वेलनेस स्टुडियो का निरीक्षण किया।
आगंतुक अतिथियो का स्वागत राजा पारख, उत्तम सुराणा, जितेन्द्र सुराणा, बसंत सुराणा, अभिषेक सुराणा, विशाल पारख, मृदुल पारख ,वैभव पारख ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, श्वेताम्बर जैन समाज श्रीसंघ अध्यक्ष पारसमल सिंगी, वरिष्ठ समाजसेवी विजय देशलहरा, प्रेमनारायण गोस्वामी, मोहन सिंह अजनोदिया, हिफजर्रहमान भैया मियां, डाॅ. जी.डी. सोनी, डाॅ0 अमित माथुर, डाॅ0 अतुल उपाध्याय, डाॅ. जे.सी. सौलंकी, डाॅ0 निषिता पारख, नगीनचंद जैन एडवोकेट, बी.एस. वर्मा, कृपाल पडाडा, प्रदीप प्रगति, निर्मल राकां, लोकेन्द्र बनवट, प्रकाशचंद बोहरा, नंदकिशोर बोहरा, डाॅ0 चंदा बोहरा, राखी परमार, नमिता सुराणा , मोना कोचर ,मौसमी अग्रवाल , नेहल वोहरा , प्रदीप धाडीवाल, नरेन्द्र गंगवाल, भगवतीप्रसाद रावत, एच.आर. परमाल,
चंद्रप्रकाश राकां, गोविंद शर्मा, वीजेन्द्र सिंह ठाकुर, डाॅ0 आर.पी. श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुशवाह, शैलेष राठौर, सुभाष सांवरिया, सुशील संचेती, विपिन बनवट, अनिल धनगर, अनूप देशलहरा, आलोक बोहरा, राहुल चतुरमुथा, विजय खंडेलवाल,कुलदीप कोचर ,नीलेश सुराणा , संजय अग्रवाल, द्वारका सोनी, मनोज सोनी काका, कैलाश बोहरा, पियुष देशलहरा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, रमेश सोनानिया, गौरीशंकर राठौर,राहुल सुराणा, वीरेन्द्र परमार, मृगांक गुप्ता, बुरहान सैफी, नीलेष सुराणा, मनीष चैरडिया आदि मौजूद थे।