Spread the love

सीहोर। लंबे समय से 2019 में खराब हुई खरीफ सीजन की फसलों की बीमा राशि किसानों को नहीं मिल रही थी, लेकिन विधायक सुदेश राय के प्रयासों से अब किसानों को करोड़ों की राशि का भुगतान होना शुरू हो गया है। इस मुद्दे को लेकर पूर्व में विधायक श्री राय द्वारा किसानों के हित में विधानसभा में बीमा राशि का मुद्दा उठाया था। इसके पश्चात अब किसानों को चार हजार 614 करोड़ की राशि का भुगतान मिलना शुरू हो गया है। वहीं विधायक सुदेश राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।


गौरतलब है कि लगातार तीन साल से खराब हो रही सोयाबीन के बाद अब किसानों को पुराना बीमा राशि से उम्मीद लगी हुई थी, जिसको लेकर लगातार आंदोलन व प्रदर्शन किए जा रहे थे, लेकिन जिले में 41 हजार 747 किसानों के खरीफ 2019 की फसल प्रभावित होने व प्रीमियम कटने के बाद भी यूटीआर नंबर की इंट्री नहीं हो सकी थी। जिससे किसानों के खाते में बीमा राशि नहीं पहुंची थी, लेकिन प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2019 की रुकी हुई राशि को 31 हजार 913 किसानों के खाते में राशि डाली गई है।

जिससे किसानों को बीमा क्लेम मिलने से राहत मिली है। जानकारी के अनुसार जिले में प्रधानमंत्री खरीफ 2019 की राशि जो यूटीआर नम्बर एवं अन्य तकनीकी कारणों से रुकी हुइ थी, वह मप्र शासन के प्रयासों से वंचित रह गए किसानों में खातो में जमा हो गई है। अब विधायक श्री राय के प्रयासों से किसानों को राशि मिलना भी शुरू हो गई है। जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है। 

You missed

error: Content is protected !!