Spread the love

आष्टा – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश की राजनीति में विशिष्ट स्थान रखने वाले लोकप्रिय जननायक सज्जनसिंह वर्मा का जन्मदिवस कैलाश परमार मित्र मण्डल द्वारा उनके कार्यालय पर साहित्यकारो का सम्मान समारोह आयोजित कर मनाया गया।
आयोजन का आरंभ वरिष्ठ साहित्यकार एवं संगीतज्ञ श्रीराम श्रीवादी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात आयोजक मण्डल की ओर से कैलाश परमार द्वारा शब्दो के माध्यम से सभी साहित्यकारो का सम्मान किया गया और नगर में संचालित साहित्यिक संस्था साहित्य शिल्पी द्वारा जो साहित्य मे योगदान दिया जा रहा है उसके प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था के सभी कवियो को साधुवाद प्रेषित किया गया।


सम्मान समारोह का प्रारंभ संचालक कवि अतुल जैन सुराणा ने अपनी काव्य पंक्तियो के माध्यम से किया और कहा कि ‘‘आओ मिलकर आज कुछ नया आजमाते हैं, सूरज के गलीचे पर थोड़ी चांदनी बिछाते हैं।’’ इसके पश्चात् पुष्पमाला और कलम-डायरी के साथ कवियो का सम्मान प्रारंभ किया गया। इसी कड़ी में वरिष्ठ गज़लकार अमरसिंह घनघोर, अज़मतउल्लाह, ललित बनवट ललित, श्याम शर्मा सलिल, श्रीराम श्रीवादी, कन्हैयालाल शर्मा

जनहित में जारी

दिलीप संचेती, गोविन्द शर्मा, अतुल जैन सुराणा, जावेद अली जावेद, राधाकृष्ण धारवां, शैलेष शर्मा साहिल, आदित्य गुप्ता हरि, डाॅ. प्रशांत जामलिया, डाॅ. कैलाश शर्मा, मुकेश वर्मा एवं नवोदित कवि के रूप में प्रिज्वल गिरी का सम्मान कैलाश परमार मित्र मण्डल द्वारा किया गया तथा साहित्य में उनके योगदान की सराहना करते हुये उनकी भूरि-भूरि अनुमोदना की गई साथ ही यह शुभेच्छा व्यक्त की गई की उनकी कलम निरंतर गतिमान रहते हुये राष्ट्र एवं समाज को सही दिशा प्रदान करती रहे।


इसके पश्चात् गोविन्द शर्मा नें माहौल में कुछ हास्य क्षणिकाये बिखेरते हुये माहौल को आनंदमयी बनाया वहीं शायर जावेद अली जावेद नें राष्ट्रप्रेम की रचना पढ़ते हुये जब कहा कि ‘‘सबका लहू है शामिल मेरे तिरंगे हिन्दुस्तान’’ तो पूरा सदन तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कवि दिलीप संचेती नें सज्जनसिंह वर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर कवि परिवार की ओर से उन्हें शुभकामनायें व्यक्त करते हुयें अपनी कविता का पाठ किया।


आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी मोहनसिंह अजनोदिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिफ्र्जुरहमान भैया मिंया, हरपालसिंह ठाकुर, प्रदीप प्रगति, जगदीश चैहान, सनव्वर खां, शैलेष राठौर, नरेन्द्र कुशवाह, सुभाष नामदेव, अनिल धनगर, सुरेन्द्र परमार एडवोकेट, सुनील प्रगति, ठाकुरप्रसाद वर्मा, लखन ठाकुर, वीरेन्द्र परमार, एडवोकेट, पंकज मुकाती, पल्लव प्रगति एडवोकेट, सुनील कचनेरिया, शुभम शर्मा, राज परमार, राहुल जाट, देवराज परमार, तेजसिंह पाटीदार, मुकेश वर्मा, लक्ष्मीनारायण पांचाल, मुश्ताक पहलवान, अफसर मंसूरी, रऊफ खां, रघुवीर चैहान, रवि विश्वकमार्, सुरेश पंवार उपस्थित रहे। अंत में आभार सुरेन्द्र परमार एडवोकेट द्वारा व्यक्त किया गया।

रक्तदान शिविर

“श्रीमति राखी परमार एडव्होकेट ने किया रक्तदान”
पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक सज्जनसिंह वर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर नगर में अनैक कार्यक्रम कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित किये गये जिसमें जिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमति राखी सुरेन्द्र परमार एडव्होकेट सम्मिलित हुई। कांग्रेस के युवा नेता जगदीश चैहान एवं लखन ठाकुर मित्र मण्डल द्वारा सिविल अस्पताल आष्टा में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राखी परमार द्वारा भी रक्तदान किया गया। कांग्रेस नेत्री रानू मनीष खत्री द्वारा शमशान स्थित गौशाला पर गायो की सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

मिठाई वितरण

साथ ही युवा नेता एलकार मेवाड़ा द्वारा गरीब बस्तियो में बच्चो को पैन कापी का वितरण भी किया गया, जिसमें श्रीमति राखी परमार भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवकरण सैठ, हरपाल ठाकुर, जितेंद्र शोभाखेड़ी, शंकर सक्सेना, चेतन ठाकुर सेमलीबारी, नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, देवराज परमार, आशिक मंसूरी, रंजना ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!