Spread the love

आष्टा । नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारकाप्रसाद दुबे द्वारा नगर में औचक निरीक्षण करते हुवे चल रही व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिनस्त अमले को प्रदान किये। उनके द्वारा मेगा वेक्सीनेशन अभियान की तैयारियो की समीक्षा की गई। उसके बाद वह मुख्य बाजार स्थल पार्क पहुंचे वहा पर करीब एक वर्ष से बन्द पडे फव्वारे को 03 दिवस में चालू करने के निर्देश दिये, पार्क की प्रतिदिन सफाई सहित रात्रिकालीन सफाई मुख्य बाजार की प्रतिदिन करवाने हेतु निर्देषित किया गया।

किसानों की मांग पर तालाब की समस्या का किया निराकरण

इसके बाद श्री दुबे इदगाह मार्ग पहुंचे वहा पर नालियो के पानी की समुचित निकासी हेतु ठोस कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये, उनके द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था, नालियो की सफाई कीटनाशक दवाईयो के छिडकाव हेतु भी आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सब्जी मण्डी क्षैत्र में अमानक स्तर की पॉलीथीन का उपयोग न करने की समझाईस देते हुवे करीब 05 किलो पॉलेथीन जब्त करवाई गई साथ ही हिदायत दी गई की अगली बार पॉलेथीन का उपयोग करते पाऐ जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जावेगी।

कृषको की मांग पर श्री दुबे अचानक तालाब पहुंचे एवं वह पर तालाब मे जे.सी.बी.मशीन से खुदाई कर पानी एकत्रित होने में आने वाले अवरोध को दूर करने हेतु सराहनीय कार्य किया। उपस्थित कृषको ने उनके इस प्रयास की प्रशंसा करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएमओ ने कहा की स्वच्छ ओर सुन्दर जावर का निर्माण मेरी प्राथमिकता रहेगी में वरिष्ठ नागरिको के तथा जनप्रतिनिधियो को साथ लेकर जावर नगर का विकास करने का पूरा प्रयास करूंगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुभाष भावसार, मुजफ्फर खान, हेमन्त परिहार, सफाई दरोगा रोहित चिंतामण सहित स्टाफकर्मी साथ थे।

error: Content is protected !!