आष्टा। आज सुबह से ही आष्टा पुलिस में सीहोर से आये एक मोबाईल के बाद से हलचल मची रही। आये मोबाईल के बाद खबर आई की आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान, पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाघव को एसपी ने तलब किया है। मची हलचल के बाद अब एक और नई जानकारी सूत्रों के हवाले से आष्टा हैडलाइन को मिली है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार पार्वती थाना अंतर्गत खड़ी जोड़ पर जो एक पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा था जिसको लेकर पूर्व में भी एसपी स्थानीय वरिष्ठ अधिकारी को अपनी नाराजगी के बाद फटकार लगा चुके थे। लेकिन उसके बाद भी उस फटकार को पार्वती थाना प्रभारी ने नजर अंदाज कर आंतरिक सहयोग,समर्थन के तहत खड़ी जोड़ पर उक्त पुलिस चौकी का निर्माण कार्य जारी रहा और उसमे पार्वती थाना पुलिस की संलग्नता बनी रही। इस निर्माण को लेकर जब उच्च स्तर तक शिकवा शिकायत पहुची तब फिर पुलिस जागी।
लगातार हुई शिकवा शिकायतों के बाद आखिरकार जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर ने इस पूरे मामले को अतिगंभीरता से लेते हुए आज आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान एवं पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाघव को सीहोर तलब किया। दोनों अधिकारी सीहोर पहुचे खबर है आज फिर दोनों अधिकारियों को एसपी की कड़ी नाराजी का सामना करना पड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त पुलिस चौकी निर्माण मामले में एसपी ने दोनों अधिकारियों से इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।
वही सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी श्री समीर यादव को जांच अधिकारी नियुक्त कर उक्त चौकी निर्माण मामले की जांच सौंपी है। एडिशनल एसपी एस इस पूरे मामले की जांच कर अतिशीघ्र एसपी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। खबर है कि इस मामले में कुछ दोषियों पर जल्दी गाज गिर सकती है.?। वही तीन ट्रक मवेशियो के भरे पकड़े जाने के बाद पार्वती थाना पुलिस द्वारा ट्रकों पर कोई कार्यवाही नही करने के मामले से भी एसपी खासे खफा है।