आष्टा। शनिवार को कांग्रेस की युवा नैत्री नूरी खान द्वारा उज्जैन से भोपाल की ओर निकाली जा रही अगस्त क्रांति यात्रा का भव्य स्वागत जिला महिला कांग्रेस की महामंत्री राखी सुरेन्द्र परमार एडव्होकेट की ओर से किलेरामा में आयोजित किया गया ।
इसी के साथ उक्त यात्रा आष्टा विधानसभा क्षेत्र से इछावर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर गई। किलेरामा में अपने आत्मीय स्वागत के दौरान कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पैसो से खरीदी हुई सरकार है, मध्यप्रदेश के लोगो ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा व उसके मुख्यमंत्री को खारिज किया था और जनहितैषी कमलनाथ कांग्रेस सरकार को जिम्मेदारी सौपी थी। कोरोना महामारी में भी यह सरकार आम लोगां को ऑक्सीजन व रेमडेसिवर जैसे इंजेक्शन भी उपलब्घ नही करवा पाई।
महामारी के दौरान आयुष्मान कार्ड को अस्पतालो में स्वीकार नही किया। 70 साल में ऐसा पहली बार हुआ कि शमशानो में शवो के अंतिम संस्कारो के लिए परिजनो को लाईन में लगना पड़ा। इस महामारी में भाजपा के लोग और जनप्रतिनिधि घरो मे छिपे रहे और जब बीमारी का प्रकोप कम हुआ तो जन आर्शीवाद यात्रा निकाल रहे है, बल्कि इनको जनमाफी यात्रा निकालनी चाहिए थी। प्रदेश में स्कुल बंद है, धार्मिक और सामाजिक त्यौहारों पर प्रतिबंध है, लेकिन बिना अनुमति के भाजपा की यात्रा जारी है। हालत इतनी बद से बत्तर है कि कमलनाथ सरकार ने रिकार्ड समय में पंचायतो में गौशाला खुलवा दी लेकिन यह जबरजस्ती की सरकार उन गौशालाओ में गौमाता को भी नही रख पा रही है।
डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, तेल, शकर, दाल के दाम आसमान छू रहे है और बिजली के बिल करंट मार रहे है। लोगो का व्यापार व्यवसाय बंद है, मध्यमवर्गीय लोगो की कमर टूट चुकी है और लाखो युवा सड़को पर बेराजगार होकर घूम रहा है। जिस तरह से प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ माहौल है उससे यह बात तय है कि एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 150 से ज्यादा सीटे जीतेंगी। इस अवसर पर श्रीमती राखी सुरेन्द्र परमार एडव्होकेट द्वारा सुश्री नूरी खान का साफा बांधकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
इस दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, प्रदीप प्रगति, हरपाल ठाकुर, जाहिद गुड्डू, शैलेष राठौर, जगदीश चौहान, नरेन्द्र कुशवाह, अनिल धनगर, सुभाष नामदेव, घनश्याम जांगड़ा, लखन ठाकुर, सईद टेलर, सनव्वर खां, जितेन्द्र शोभाखेड़ी, सौभालसिंह मुगली, नरेन्द्रसिंह भाटी, महेन्द्र टीपाखेड़ी, भैया एमपी, रशीद नेताजी, हेमलता चौहान, मनीष खत्री, मसूद खान, पंकज मुकाती, डॉ. मनोहर वर्मा, राजेन्द्र दरबार, देवबगस मेवाड़ा, शुभम शर्मा, राज परमार, मुश्ताक भाई, राहुल जाट, राहुल खत्री, बन्ने खां, मधुसुदन परमार, कोकसिंह पटवारी, पल्लव प्रगति
लक्ष्मीनारायण परमार, हंसरामज परमार, लोकेन्द्र परमार, डॉ. नितीन परमार, श्रीराम परमार, मनमोहन परमार, हरिओम परमार, जसवीर परमार, महेन्द्र परमार गणेशप्रसाद शर्मा, प्रहलाद परमार, रामसिंह मालवीय, खोजेमा सैफी, ओसाफ अली, देवराज परमार, तेजसिंह राठौर, बाबूलाल सेंदल, सवाईसिंह, दिनेश परमार, मोहन परमार, प्रकाश कुशवाह, श्रीराम सिंदल, गोपाल परमार, कैलाश गोस्वामी आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र परमार एडव्होकेट द्वारा किया गया।