Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009

भोपाल/आष्टा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के 10 अस्पतालों में नव स्थापित ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअली लोकार्पण किया। लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये की लागत वाले सीहोर जिले के आष्टा-रेहटी सहित इन 10 ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 5500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनिट) ऑक्सीजन उत्पादन की है। लोकार्पित हुए ये प्लांट सीहोर जिले में आष्टा और रेहटी, विदिशा जिले में विदिशा और सिरोंज, खरगोन जिले में खरगोन और बड़वाह, सागर जिले में खुरई के अलावा कटनी, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर में स्थापित किये गये हैं।

प्रदेश में मार्च 2020 की स्थिति में किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट नहीं था। प्रदेश में 190 ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इनमें से अभी तक 68 प्लांट्स स्थापित और 65 प्लांट्स क्रियाशील किये जा चुके हैं। सितम्बर माह तक शेष सभी प्लांट्स क्रियाशील हो जायेंगे।


“कोविड के दौर में समझा ऑक्सीजन का महत्व”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्म-निर्भरता प्राप्त करने के प्रयास जीवन की सौगात की तरह हैं। कोविड के दौर में हम ऑक्सीजन का महत्व समझ चुके हैं। दूसरी लहर में ऑक्सीजन का मतलब था जिंदगी और ऑक्सीजन मिलने में देर होने का मतलब था जीवनलीला की समाप्ति। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्तमान के साथ भविष्य का आकलन भी करते हैं। उनके प्रयासों से मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों को समय पर ऑक्सीजन मिली, जिसके फलस्वरूप अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सका। ऑक्सीजन में मध्यप्रदेश को आत्म-निर्भर बनाने का कार्य जारी है। टेंकरों की व्यवस्था करना बहुत बड़ी समस्या थी। प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से यह संभव हो सका।


“कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति सजग और तैयार”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड के संक्रमण की तीसरी लहर नहीं आए, उसके लिए हम सब कटिबद्ध हैं। यदि तीसरी लहर आ भी जाये तो उसके लिए हम पूरी तरह से सजग और तैयार हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम वह समय कभी भूल नहीं सकेंगे। न हम सोये, न आप सोये। प्रदेश में ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था के लिये उड़ीसा, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तरप्रदेश से ऑक्सीजन बुलवाई गई।

इसमें मंत्री, सांसद, विधायक और जन-प्रतिनिधियों सहित सभी ने पूर्ण सहयोग दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पीएम केयर फंड से 88, मुख्यमंत्री राहत कोष से 13, कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलटी और स्थानीय प्रयासों से 89 संयंत्र स्थापित किये जा रहे हैं। इन सभी संयंत्रों से कुल 221 मिट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा। उत्पादित ऑक्सीजन चिकित्सालयों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स से सीधे मरीजों तक उपलब्ध कराई जा सकेगी।


“सभी जिलों में सीटी स्केन व्यवस्था होगी”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह भी तय कर लिया है कि अक्टूबर माह तक सभी जिलों में सीटी स्केन की व्यवस्था उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी, जिला सीहोर
200 एलपीएम,जिला चिकित्सालय, खरगोन
250 एलपीएम,सिविल अस्पताल आष्टा, जिला सीहोर
300 एलपीएम,सिविल अस्पताल बड़वाह जिला खरगोन
500 एलपीएम,जिला चिकित्सालय विदिशा
1000 एलपीएम,जिला चिकित्सालय टीकमगढ़
500 एलपीएम,सिविल अस्पताल सिरोंज, जिला विदिशा
250 एलपीएम,जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर
1000 एलपीएम,जिला चिकित्सालय, कटनी
1000 एलपीएम,सिविल अस्पताल खुरई, जिला सागर
500 एलपीएम,वाले ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण भोपाल से किया।


प्रदेश के 30 जिलों में 32 स्लाइस की सीटी स्केन मशीन लगाने के लिए कार्य पूर्णत: की ओर है। इसके साथ ही स्वास्थ विभाग के अंतर्गत शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 784 आई.सी.यू. बेड्स क्रियाशील किये गये हैं। सितम्बर माह तक 650 अतिरिक्त आई.सी.यू बेड क्रियाशील होंगे। इन संस्थाओं
में 11 हजार 156 ऑक्सीजन बेड्स कियाशील किये गये हैं। सितम्बर माह तक इनकी कुल संख्या 14 हजार 255 हो जायेगी। कोविड-19 परिदृश्य में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में 2993 आई.सी.यू बेड्स थे। इनकी संख्या सितम्बर तक अतिरिक्त 445 बेड्स मिलाकर 3438 हो जायेगी।

कोविड-19 की तीसरी लहर में शिशुओं के संक्रमित होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध 200 पीडिऐट्रिक आईसीयू बेड्स के अतिरिक्त 350 नए पीडिऐट्रिक आईसीयू बेड्स का प्रबंध हो रहा है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की संस्थाओं में भी बच्चों के उपचार के लिए 320 नए पीडिऐट्रिक आईसीयू बेड्स और 992 नए पीडिऐट्रिक ऑक्सीजन बेड्स की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चिकित्सक, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। रेडियो ग्राफर, लेब टेक्निशियन और ऑप्थाल्मिक टेक्निशियन के 429 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो गई है।


ऑक्सीजन संयंत्रों के वर्चुअली लोकार्पण के अवसर पर सांसद वी.डी. शर्मा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा एवं गैस त्रासदी मंत्री विश्वास सारंग एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, सांसद और विधायकगण प्रदेश के विभिन्न स्थानों से लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


“आष्टा को ट्रामा सेंटर की सौगात के लिये करूंगा ठोस प्रयास-रघुनाथसिंह मालवीय विधायक”
88 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण
आष्टा। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में आष्टा क्षेत्र के नागरिको ने जिस प्राणवायु ऑक्सीजन की समस्या से जूझना पड़ा था एक जनप्रतिनिधि होने के नाते एवं प्रदेश में हमारी सरकार होने पर हमने दृढ़ निश्चय कर लिया था की आष्टा को ऑक्सीजन गैस की किल्लत से जल्द से जल्द मुक्त करेंगे और हमारे मुखिया प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के आशीर्वाद से आज आष्टा ऑक्सीजन गैस की विकट समस्या से मुक्त हो गया है उक्त उदगार आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने आज  सिविल अस्पताल में 88 लाख से बने ऑक्सीजन प्लांट के सीएम द्वारा वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे।

विधायक ने कहा आज जो मांग सभी ने की है कि आष्टा को ट्रामा सेंटर की सौगात मिले में आप सब को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि इसके लिए ठोस प्रयास करूंगा,इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर उक्त सौगात आष्टा को देने की मांग रखूंगा। लोकार्पण कार्यक्रम में  आष्टा से जुड़े विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा की सिविल अस्पताल में कोविड काल में सिविल अस्पताल आष्टा में मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच और सीटी स्कैन जैसी समस्याओं से रूबरू होना पड़ा था हमारे द्वारा लगातार किए गए प्रयासों से आज तस्वीर बदली है

अस्पताल में अब 65 प्रकार की निशुल्क जांच शुरू हो गई है। पिछले दिनों  आई नई मशीन का भी लोकार्पण किया। जल्द ही सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगने जा रही है एवं इसके साथ ही और भी बहुत सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएगी। आज से ऑक्सीजन प्लांट से 300 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का निर्माण होगा हम इस प्लांट के बनने से हमारा आष्टा ऑक्सीजन गैस के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेगा। यह प्लांट जिले का सबसे बड़ा प्लांट है। विधायक ने आज एक नहीं अनेक उपलब्धियां जनता के सामने रखी।

उन्होंने बताया अभी दो दिन पूर्व आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 17 18 के मध्य 19 लाख की लागत से बनने वाले कंक्रीट रोड का भूमि पूजन किया है और रोड का काम भी शुरू हो गया इसी तरह पूरे शहर में गुणवत्ता युक्त सड़को का निर्माण कराया जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता जगदीश पटेल,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल,जिला उपाध्यक्ष कल्याणसिंह ठाकुर,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, जिला मंत्री देवजी पटेल,भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,नगर उपाध्यक्ष रूपेश राठौर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने विधायक रघुनाथसिंह मालवीय सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजीतसिंह गुणवान,अनोखीलाल खंडेलवाल,नगीन जैन,धरमसिंह आर्य,कृपालसिंह ठाकुर,रायसिंह मेवाड़ा,पुखराज मेहता,पंकज नाकोड़ा,विष्णु परमार,जयसिंह ठाकुर,धनरूपमल जैन,नवदीप कोर,संध्या बजाज,तारा कटारिया,रितु आनन्द जैन,उमेश शर्मा,कैलाश बगाना,पंकज राठी,राजेन्द्र केशव,भगवानसिंह पटेल,प्रताप जाट,रूपेश पटेल,सुनील परमार,विशाल चौरसिया मंचासीन थे। कार्यक्रम में एसडीएम,एसडीओपी,तहसीलदार,बीएमओ,टीआई सहित सभी अधिकारी,कर्मी,गणमान्य नागरिक,पत्रकार,भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। संचालन नगर महामंत्री धनरूपमल जैन ने किया।

You missed

error: Content is protected !!