आष्टा। वर्ष 2018 में आष्टा थाना क्षेत्र के किला निवासी शमीम उल उर्फ गुड्डू द्वारा अपनी ही बहन एवं बहन की लड़की के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर जाली दस्तावेज तैयार करके मकान अपने नाम कराने की शिकायत पर आष्टा पुलिस ने दोनों मां बेटियों के खिलाफ धारा 420,467,468 के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। तभी से यह दोनों मां बेटी फरार चल रही थी। आज प्रातः 6:00 बजे पुलिस सादल बल के फरार मां बेटी के निवास पर पहुंची लेकिन दोनों मां बेटी अपने ही मकान में कैद हो गई एवं दरवाजा नहीं खोला।
करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस बैरंग वापस लौट आई थी। टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया की पुलिस ने एक योजना के तहत अपने मुखबिर उस घर के आस-पास लगा रखे थे क्योंकि पुलिस को शंका थी कि उक्त महिला एवं उसकी पुत्री जरूर भागने का प्रयास करेगी। पुलिस की यह शंका सही साबित हुई और उसके लगाए मुखवीर ने दोपहर बाद सूचना दी कि दोनों आरोपी मां बेटी भोपाल की ओर भागने के प्रयास में लगी है तथा घर से निकली है। पुलिस ने चारों तरफ ने नाकाबंदी की तथा आष्टा थाना पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया तथा बड़ी मशक्कत के बाद बेदाखेड़ी के पास एक बाइक पर अपने भाई के साथ जा रही आरोपी बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
टीआई ने बताया कि उक्त गिरफ्तार महिला को वन स्टॉप सेंटर सखी सीहोर भेजा है। कल उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा। पुलिस की योजना आज काम आई, तथा 2018 से फरार चल रही इन दोनों आरोपी मां-बेटी में से बेटी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।