आष्टा। भाजपा सरकार हर नागरिक की सुख-सुविधा का ध्यान रखकर ही कार्य करती है। सरकार के सहयोग से नगर सहित आष्टा अंचल में विकास कार्यो की बाढ़ लाना है। यही हमारा संकल्प है। हर गरीब व अंतिम छोर के व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं कैसे पहुंचे, कैसे लाभान्वित कर सकें इसी उद्देश्य की पूर्ति को ध्यान में रखकर सरकार संकल्पित होकर अपनी योजनाओं को जमीन पर उतार रही है।
इस आशय के विचार आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने नगर के वार्ड क्रमांक 17-18 में 19 लाख से बनने वाली सीसी रोड़ निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए। विधायक मालवीय ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रथम दायित्व यही है कि हर एक गरीब, पिछड़े व्यक्ति को सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराना, सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना तथा मूलभूत आवश्यकताओं से जोड़ना है।
भाजपा सरकार के कार्यकाल में आष्टा नगर सहित संपूर्ण आष्टा अंचल में विकास कार्यो की बाढ़ लाना है। संपूर्ण देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र नागरिकों को मिला है। अकेले आष्टा नगर में ही भाजपा की सरकार ने 2500 लोगो को आवास बना कर दिये है,जल्द ही उन्हें बिजली,पानी,सड़क,नाली विकास कार्य की सौगात देने की 1 करोड़ 57 लाख की योजब बनाई है।
मैं इस मंच के माध्यम से आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि जितने भी पात्र हितग्राही आवास योजना के लाभ से वंचित रह गए है उन सभी हितग्राहियों को 2024 तक लाभान्वित किया जाएगा। वहीं विधायक मालवीय ने उपस्थितजनों को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नगर की वर्षो पुरानी मांग शीघ्र ही पूर्ण होने जा रही है, नगर का अतिप्राचीन पार्वती पुल का 5 करोड की लागत से निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होगा।
उक्त पुल के निर्माण हो जाने से बाढ़ की स्थिति में अलीपुर एवं आष्टा नगर का एक-दूसरे से संपर्क टूट जाता था तथा गंभीर बीमारी व अत्यंत आवश्यक कार्य आने के कारण नगर का कोई भी नागरिक अन्य शहर में जाने में असमर्थ रहता था। वो समस्या हल होगी।आज उक्त मार्ग का आज भूमिपूजन किया जा रहा है वह मार्ग वर्षो पूर्व बनी कन्नौद रोड़ की सड़क जैसी ही मजबूत और टिकाऊ बनेगी। कांग्रेस की नपा परिषद में कैसे बारिश में डामर की सड़क बह गई उसे भी जनता ने देखा है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में कन्नौद रोड़ के समान बनेगी नगर की सभी सड़कों का निर्माण होगा।
कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सुराना, प्रदेश सहकार्य मंत्री नवदीप कौर, जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, जिला सह कार्य मंत्री उमेश शर्मा,सह कोषाध्यक्ष संध्या बजाज, नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पूर्व पार्षदगण माखन कुशवाह, गिरजा कुशवाह, ब्रजकिशोर सोनी, विशाल चैरसिया, जिला मंत्री तारा कटारिया,गिरजा कुशवाह आदि अतिथि के रूप में मंचासीन थे। मौजूद सभी अतिथिगणों का स्वागत सम्मान मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया द्वारा किया गया। इसके पश्चात् सभी अतिथिगणों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए।
नगरपालिका सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रोड़ का निर्माण पुष्प स्कूल क्रासिंग से लेकर लीला कुशवाह के मकान तक लगभग 19 लाख रूपये की लागत से 300 मीटर लंबाई एवं 6 मीटर चैड़ी बनेगी।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व नपाउपाध्यक्ष धनरूपमल जैन ने किया तथा आभार पूर्व पार्षद माखन कुशवाह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर गजेन्द्र मालवीय,जुगल मालवीय, नीलेश खंडेलवाल,शाहरुख कुरेशी,दुलीचन्द कुशवाह,कमलेश विश्वकर्मा,रुपाली चौरसिया,भगवती सोनी, प्रतिभा नागर,सुमित मेहता,अवनीश पिपलोदिया, अंजनी चौरसिया,डॉ सलीम,सन्नी सरदार,दशरथ मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण, पत्रकारगण एवं नागरिकगण मौजूद रहे।