आष्टा । बीतीरात गश्त के दौरान इछावर एवं आष्टा टीम को एक बड़ी सफलता मिली जिसमें एक बोलेरो सहित 41 नग सागौन के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। डी.एफ.ओ. डॉ. अनुपम सहाय के निर्देष पर एस.डी.ओ. राजेश शर्मा के मार्ग दर्शन में रेंजर राजेश चौहान अपनी टीम के साथ लगातार जंगल की सुरक्षा को लेकर सक्रिय बने हुये है।
वहीं नगर के हर एक मार्ग पर उनकी टीम रात्रि गश्त कर रही है, जिसका ही परिणाम है कि एक के बाद एक लगातार सफलता मिल रही है। रेंजर चौहान की लगातार कार्यवाही से वन माफियांओं में भी हड़कम्प मचा हुआ है। बीतीरात इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे एवं उनके साथ मुकेश ठाकुर, चेतन आर्य, विकास कलोदिया सागौन से भरे वाहन का पीछा कर रहे थे।
तभी आष्टा रेंजर राजेश चौहान को भी मुखबिर से सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन सागौन से भरी हुई आष्टा की ओर आ रहा है। तभी गशत टीम सक्रिय हुई और मुखबिर द्वारा बताये गये वाहन का ग्राम कोठरी से पीछा किया गया। जिसे घेराबंदी कर इंदौर-भोपाल हाईवे रोड़ चौपाटी के पास पकड़ा। जिसमें आरोपी वाहन चालक राम भरोसे पिता जगन्नाथ गोस्वामी निवासी नयाखेड़ा दुधलई को पकड़ा, वहीं वाहन को चेक किया तो उसमें 41 नग सागौन की लकडि़यां भरी पायी गयी।
आरोपी रामभरोसे से पूछताड़ करने पर बताया कि वाहन क्रमांक एमपी04-बीसी-1531 में दौलतपुर से भरकर देवास जा रहा था। रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि वाहन की कीमत 2 लाख रूपयें एवं वनोपज की कीमत 40 हजार रूपये आंकी गयी। आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 24623/17 पंजीबद्ध किया गया। इस महत्वपूर्ण सफलता में रेंजर राजेश चौहान, डिप्टी रेंजर रमेशचन्द्र गहरवाल, वनरक्षक संजय यादव, अमित खरे, वाहन चालक रमेशचन्द्र साहू, स्थायीकर्मी घनशयाम पाण्डेय, कैलाश वर्मा, राम सिंह बागवान सहित वन परिक्षेत्र इछावर की टीम का भी सहयोग रहा।
“एक ही रात में मिली दूसरी सफलता”
इसी रात में वन विभाग ने एक मोटरसायकिल सहित 8 नग सागौन के जप्त करने में सफलता मिली।
नवागत डी.एफ.ओ. डॉ. अनुपम सहाय के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार जिले के वन परिक्षेत्रों का भ्रमण कर रहे है। वहीं समय-समय पर स्टॉफ को दिशा निर्देश दे रहे है। जिसका ही परिणाम है कि एक ही रात में दूसरी सफलता उस समय मिली जब इछावर और आष्टा टीम गशत कर रही थी। तभी ग्राम खेड़ापुरा रोड़ पर एक मोटरसायकिल सागौन से लदी हुई आ रही थी, जिसका टीम ने काफी पीछा किया, अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मोटर सायकिल छोड़कर फरार हो गये।
लेकिन सागौन से लदी मोटरसायकिल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक एमपी37-एमपी-8214 को पकड़ा। जिस पर सागौन के 8 नग चरपट सिल्ल्यिं जप्त की गयी। इस सफलता में इछावर रेंजर राजकुमार शिवहरे, आष्टा रेंजर राजेश चौहान, डिप्टी रेंजर रमेशचन्द्र गहरवाल, वनरक्षक मुकेश ठाकुर, चेतन आर्य, विकास कलोदिया, वनरक्षक संजय यादव, अमित खरे, वाहन चालक रमेशचन्द्र साहू, स्थायीकर्मी घनशयाम पाण्डेय, कैलाष वर्मा, राम सिंह बागवान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रेंजर श्री चौहान ने बताया कि मोटरसायकिल सहित 8 नग सागौन चरपट जप्त की गयी है। आरोपी के विरूद्ध 24623/18 पंजीबद्ध किया गया, आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।