आष्टा। स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ पर जनपद पंचायत आष्टा के विशाल एवं सुन्दर परिसर में प्रशासकीय समिति के प्रधान धारासिंह पटेल द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिवाकर एन. पटेल की उपस्थिति में ध्वाजारोहण किया। इस असवर पर शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम को पूर्व मंडी अध्यक्ष धरमसिंह आर्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश पटेल द्वारा संबोधित किया गया।
शासन निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते स्कूली छात्र/छात्राओं की प्रभात फेरी एवं उन्हें मिष्ठान वितरण का आयोजन आज नही किया गया।ध्वाजारोहण कार्यक्रम में जनपद प्रधान धारासिंह पटेल, जगदीश पटेल, धरमसिंह आर्य, महेश करमोदिया, बंशीलाल बाम्बे, गजेंद्र मालवीय, राहुल राजपूत, महेंद्र मेवाडा, विष्णु परमार, सौदानसिंह, अनिता कालू भट्ट सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्तिथ रहे।
स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगाठ के इस गरीमामय कार्यक्रम में सीईओ जनपद दिवाकर एन. पटेल, बी.एस. मेवाडा एसएडीओ, अशोक मंगरोलिया बीपीओ, आर.आर. सुमन सहायक यंत्री, अर्चनासिंह एपीओ, गौरवसिंह राठौड खण्ड समन्वयक, सीडीपीओ महिला बाल विकास विभाग सहित अनेकों विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आज स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ आष्टा जनपद की सभी 134 पंचायतों में भी उत्साह,उमंग के साथ मनाई गई,सभी पंचायतों में ग्राम प्रधान द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आज 134 पंचायतों में से अधिकांश पंचायतों में राज्य शासन द्वारा गठित की गई अंत्योदय समितियों की भी बैठके पंचायत सचिवों द्वारा आहूत की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन गोविन्द शर्मा पंचायत समन्वय अधिकारी द्वारा किया गया। अंत में सीईओ डीएन पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।