Spread the love

आष्टा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आज 7 अगस्त दिन शनिवार को आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 1,2,3 की उचित मूल्य की राशन दुकान अलीपुर में समारोह पूर्वक अन्न उत्सव मनाया गया। इन तीनो वार्डो की उक्त उचित मूल्य की दुकानों पर सभी हितग्राहियों को सासम्मान आमंत्रित किया गया,कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर सभी हितग्राहियों का तिलक लगा कर पुष्पमाला पहना कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।

अलीपुर में अन्न उत्सव

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ वार्ड के वरिष्ठ सवाईमल जैन,जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा नगर महामंत्री धनरूपमल जैन,अजा मोर्चे के प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना का स्वागत सम्मान किया गया। सभी उपस्तिथ अतिथियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी गरीबों के हित मे शुरू की गई योजनाओं से अवगत कराते हुए बताया की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना संकट के काल मे देश के सभी लगभग 80 करोड़ गरीबो को मुफ्त राशन देने की घोषणा कर गरीबो को दीपावली तक अन्न की चिंता से मुक्त किया है।

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत प्रदेश के गरीब पात्र परिवारों को एक रुपये किलो में सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। वक्ताओं ने पीएम आवास योजना,उज्ज्वला योजना,संबल योजना,किसान सम्मान निधि, सहित अन्य योजनाओं से भी उपस्तिथ नागरिको को अवगत कराया गया। अन्न उत्सव में उपस्तिथ नागरिको ने कार्यक्रम में दिल्ली से जुड़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भोपाल से जुड़े मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का उद्बोधन टीवी के माध्यम से सुना।

प्रधानमंत्री ने आज कई स्थानों से जुड़े हितग्राहियों से भी सीधे ऑनलाइन जुड़ कर चर्चा कर कई जानकारियां ली। उद्बोधन के पश्चात अतिथियों ने पात्र हितग्राहियों को निशुल्क दस दस किलो के राशन सामग्री के बैग वितरण किये।

कार्यक्रम में हरनाथसिंह मालवीय,कमलेश जैन, कन्हैयालाल गेहलोत,ओम नामदेव,विमल जैन,कोमल जैन,सलीम ठेकेदार,रोहित सेन, मांगीलाल सोनी, जीतमल बागवान, बद्री प्रसाद, विनोद सांवरिया, रवि पंड्या, दिनेश सोलंकी, विमल जैन, अशोक शर्मा, जीतू शर्मा, मांगीलाल राठौर, गणेश नामदेव, मनोज जैन सोसाइटी सेल्समैन पहलाद सिंह, इसराइल भाई, नूर भाई, कैलाश मालवीय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हकीमाबाद में अन्न उत्सव


“हकीमाबाद में मना अन्न उत्सव,हितग्राहियों को मुफ्त राशन के बैग किये वितरित”
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आज ग्राम हकीमाबाद में अन्न उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सहकारी उचित मूल्य की दुकान हकीमाबाद पर हितग्राहियों को निशुल्क राशन के बैग ससम्मान हितग्राहियों में वितरित किये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी युवा भाजपा नेता महेंद्र परमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम समपन्न हुआ। कार्यक्रम में हकीमाबाद स्तिथ राशन दुकान पर आने वाले सभी सात ग्राम के हितग्राहीयो तथा वहां के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का स्वागत सम्मान किया गया।

भंवरा रसूलपुरा में अन्न उत्सव

ग्रामो से अन्न उत्सव में उपस्थित रामचंद्र परमार बगड़ावदा , मुन्नालाल यादव सावत खेड़ी, भगवत सिंह यादव धनाना, प्रकाश पटेल टांडा, कमल सिंह परमार हकीमाबाद, अजय पटेल भमुरा, विष्णु परमार, जमना प्रसाद परमार डॉक्टर, महेश परमार, दिलीप मालवीय, पूर्व सरपंच जगन्नाथसिंह, मदनसिह, देवकरण, नारायणसिंह हेटसहाब, सुनील जामनिया, सुरेश परमार, मोहन परमार, मोहन गोस्वामी, मानसिंह परमार, बलदेव सिंह परमार, अनिल वैष्णव, प्रेम सिंह परमार, आन्नद परमार, किशन धनाना, भंवरजी, बाबूलाल परमार, जगदीश भगत जी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज शर्मा, मोहिनी शर्मा, विनीता तिवारी, पंचायत सचिव महेंद्र सिंह, महेश परमार, बीएलओ चित्तौड़ा जी, हरनाथ चौकीदार एवं समस्त हितग्राही कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!