Spread the love

आष्टा। नवागत रेंजर राजेश चौहान ने पदभार संभालते ही डीएफओ रमेश गवाना एवं एसडीओ राजेश शर्मा के निर्देश पर गश्त टीम बनाई। जो लगातार नगर के विभिन्न मार्गो पर गश्त कर रही है। वही रेंजर श्री चौहान ने भी वनमाफियाओ के खिलाफ अभियान चलाकर टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं भी गश्त पर निकल रहे है। यही कारण है कि बीती रात दो अलग अलग जगह से दो मोटरसाईकिल सहित चार नग सागौन एवं बारकस जब्त की। रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान रोलागांव मार्ग से सागौन से लदी हुई मोटरसाईकिल आती हुई दिखी । जिसे घेराबंदी कर वनविभाग की टीम ने पकड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गये। लेकिन टीम ने मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 37 एमबी 8953 को जब्त की वही साथ में 12 नग सागौन से बने हुए बारकस जब्त किए।

दूसरी ओर बागेर शोभाखेड़ी मार्ग से मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 37 एम 1627 से चार नग जब्त किए । दोनो वाहन एवं लकड़ी की कीमत 40 हजार रूपये से अधिक आंकी गई। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24623/15 दूसरे आरोपी के विरूद्ध 24623/16 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

मोटरसाईकिल नंबर के आधार पर आरोपीयो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस सफलता में रेंजर राजेश चौहान वनपाल रमेशचंद गहरवाल ,रामसिंह बागवान कैलाश वर्मा महेश परमार चालक रमेश साहू आदि वनकर्मियो की महत्वपूर्ण भूमिका रही । रेंजर राजेश चौहान ने कहा कि प्रतिदिन वनमाफिया के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। वही रात्रि गश्त में टीम बढ़ा दी गई है। नगर के सभी मार्गो पर गश्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!