आष्टा। दो दिन पूर्व आष्टा थाना क्षेत्र में घटी एक सनसनीखेज घटना जिसमे एक युवती ने सूने जंगल में एक युवक को मोबाइल कर पहले बुलाया,मजबूरी बताई,साथ ले गई और साथ ले जाकर सुनसान इलाके में योजनाबद्द तरीके से अपने हाथों से युवती ने अपने ही कपड़े फाड़ कर अपने तीन अन्य सहयोगियों में से
एक ने वीडियो बनाया,बनाये वीडियो के माध्यम से वीडियो वायरल करने की बात कहकर बुलाये युवक से 15 लाख रुपए की मांग करने के मामले में आज आष्टा पुलिस ने 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी फरियादी का रिश्तेदार ही है। आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने बताया की उक्त घटना में शामिल 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिन्हें गिरफ्तार किया उनके नाम बनेसिंह मेवाड़ा,दौलत जाट,शौकीन मालवीय है,एक अन्य आरोपी युवती की सरगर्मी से तलाश जारी है। स्मरण रहे घटना के बाद सुभाष नगर निवासी 24 वर्षीय राहुल पिता दशरथ सिंह मेवाडा की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने सुभाष नगर निवासी बनेसिंह मेवाड़ा, शौकीन एवं दो इनके अन्य साथी जिसमें एक युवती व एक पुरुष शामिल थे पर पुलिस ने भादवि की धारा 419, 420, 504, 506, 120 भी, 327 ,384 का प्रकरण दर्ज किया था ।