Spread the love


सीहोर। राज्य शासन ने प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आयोजित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए है। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किये जाने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाए। जिला स्तर पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा ।

फाइल चित्र


प्रतिवर्ष के अनुसार राष्ट्रगान एवं पुलिस, होमगार्ड्स, एसएएफ इत्यादि द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। संदेश के अलावा कोई वाचन नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा सुनिश्चित की जाएगी।
जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत में जनपद पंचायत अध्यक्ष या प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया जाएगा। ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच या प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और कार्यक्रम में राष्ट्रगान गाया जाएगा।

ऐसे जिले, जनपद, ग्राम पंचायत जहां निर्वाचित अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर पालिका, नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष “जहां निर्वाचित अध्यक्ष कार्यरत हैं” द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिले के संसद सदस्य, विधायकगण, पार्षद एवं अन्य नागरिकों को सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जाए ।

श्री चंद्रमोहन ठाकुर कलेक्टर सीहोर

सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। कार्यालय प्रमुख प्रातः 8 बजे अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को एकत्रित कर कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और इस अवसर पर राष्ट्रगान गाया जाए। सभी शिक्षण संस्थाओं में पूर्व वर्षों की भांति प्रातः8 बजे या इसके पूर्व ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का सामूहिक गान किया जाए, किंतु स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जिले में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों में 14 व 15 अगस्त की रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों और जिले के लोकतंत्र सेनानियों को घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!