सीहोर। थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने नसरूल्लागंज जोड़ तिलाडि़या के पास से एक आरोपी को 50 किलो मछली अवैध रूप से रखे पाये जाने पर गिरफतार कर फिश एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं,इसी प्रकार ग्राम तिगाड़ी रोड के पास
कार क्रमांक एमपी-45-जी-0641 से अवैध रूप से 10 क्विंटल मछली परिवहन करते पाये जाने पर दोनों आरोपियो को गिरफतार कर फिश एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को जप्त कर लिया हैं। “दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज” थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत ग्राम पगारिया हाट निवासी 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति एवं सास, ससुर के विरूद्ध दहेज की मांग की, मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया व दहेज में गाड़ी व एलईडी की मांग की। पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच शुरू की गई।
“अवैध शराब जप्त”
थाना दोराहा पुलिस ने ग्राम छापरी निवासी 01 आरोपी को अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। थाना बिलकिसगंज पुलिस ने ग्राम बावडि़या चोर निवासी 01 आरोपी को अवैध रूप से 5 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। थाना आष्टा पुलिस ने ग्राम सांगाखेड़ी निवासी 01 आरोपी को अवैध रूप से 3 लीटर देशी शराब सहित गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“02 सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही”
थाना आष्टा पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 1700/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। थाना श्यामपुर पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफतार कर उसके कब्जे से 500/-रूपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
“सड़क हादसा”
थाना शाहगंज अन्तर्गत दहोटा घाट के पास अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे फरियादी को चोट आई ।थाना रेहटी अन्तर्गत ग्राम पंगारा मंदिर के पास कार क्रमांक एमपी-04-टीए-8526 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे फरियादी को चोट आई ।