आष्टा। नगर के वार्डो में चल रहे सफाई अभियान के तहत आज बरसते पानी मे बारिश के दौरान जलभराव की स्तिथि ना बने नपा इसके लिए सतत नालों,नालियों का विशेष सफाई अभियान चला।
आज नपा प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी
श्री विजय कुमार मंडलोई के निर्देशानुसार नपा ने विशेष सफाई अभियान के तहत वार्ड क्र 11,16,17,18 के गंदे नाले व नालियों की विशेष सफाई अभियान के तहत सफाई कराई गई। आज गठित विशेष टीम ने नगर के वार्ड क्र 11,16,17,18 के गंदे नाले नालियों का युध्द स्तर पर सफाई अभियान चला कर सफाई कराई गई।
सीएमओ नन्दकिशोर पारसानिया, इंजीनियर देवेन्द्र सिंह चौहान ने नाले की सफाई में लगे सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिये है की नाले की तल से सफाई की जाये ताकि बारिश का पानी कही भी रुके नही। शुरू हुए विशेष सफाई कार्य का मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया एवं सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान लगातार सफाई कार्य पर निगाह रखे हुए है।
सीएमओ श्री पारसानिया का कहना है की जहा जलभराव होता है उसको लेकर नपा अति गम्भीर है एवं सभी वार्डो के गंदे नाले,नालियों की विशेष सफाई कराई जा रही है ताकि जलभराव से नागरिको को राहत मिल सके।
आज वार्ड क्रमांक 11,16,17,18 में स्थित गंदा नाला,नालियों की बरसते पानी मे सफाई की। विशेष सफाई कार्य मे स्वच्छता पर्यवेक्षक विनोद सांगते, पप्पू खरे,राजेश घेंघट की टीम ने विशेष सफाई कार्य को अंजाम दिया।