Spread the love

आष्टा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 18 संगठनों ने संयुक्त मोर्चे का गठन कर अपनी-अपनी आर्थिक एवं अनार्थिक मांगों को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी 18 संगठनां के अधिकारी/कर्मचारी सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में दिनांक 19 जुलाई से 21 तक सामुहिक अवकाश पर चले गये थे व मांगें पूरी नही होने पर आज 22 जुलाई से जनपद परिसर में टेंट लगाकर आन्दोलन की चैतावनी दी।

हड़ताल से सुनी सुनी हुई जनपद…..

किन्तु आज दिनांक तक सरकार द्वारा संयुक्त मोर्चे की मांग पूरी नही होने पर प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा एवं प्रदेश सहसंयोजक रौशनसिंह परमार संयुक्त मोर्चे के निर्देश पर आज 22 जुलाई से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत आने वाले 17 संगठनों के अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय कलम बंद अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गये है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत आने वाले 18 संगठनों के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री, खण्ड समन्वयक-एसबीएम/पीएमएवॉय/मनरेगा वॉटर शेड/सोशल आडिट, ब्लॉक मेनेजर एनआरएलएम, कम्प्युटर ऑपरेटर, मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी, जनपद के कार्यालयीन कर्मचारीगण के कार्यालय कलम बंद हडताल पर चले जाने से ग्राम पंचायत कार्यालयों में ताले लगे रहे, जिसके कारण विभाग की समस्त ऑनलाईन/ऑफलाईन योजनाओं का क्रियान्वयन नही हो सका।

लग गया तंबू,हमारी मांगे पूरी करो….

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा एवं प्रदेश सहसंयोजक रौशनसिंह परमार के निर्देश पर आज दिनांक 22 जुलाई को जनपद पंचायत आष्टा के संयुक्त मोर्चे की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे सर्व सम्मति से श्रीमती अर्चनासिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को ब्लॉक अध्यक्ष, गौरव सिंह राठौर खण्ड समन्वयक-एसबीएम को उपाध्यक्ष, सहउपाध्यक्ष रामकृष्णसिंह गुर्जर उपयंत्री-मनरेगा, पंचायत सचिव लक्ष्मीचंद वर्मा को सचिव, राजेश शर्मा खण्ड समन्वयक-सोशल आडिट को कोषाध्यक्ष,

इमरान खान कम्प्युटर ऑपरेटर को मीडिया प्रभारी, अनिल मालवीय जीआरएस खडीहाट को सहमीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत गठित संयुक्त मोर्चे की मांग पूरी नही होने तक विकास खण्ड आष्टा अंतर्गत आने वाली 134 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायक/जनपद कार्यालयीन स्टॉफ/उपयंत्री अनिश्चित कालीन कार्यालय कलम बंद हडताल पर रहकर पंचायत विभाग की किसी भी योजना का कार्य नही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!