आष्टा। संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ श्रमण श्री 108 भूतबलि सागर जी महाराज सासंघ आष्टा नगर के अलीपुर स्थित श्री चन्द्रप्रभु जैन मंदिर में विराजमान है।
मुनि सेवा समिति के प्रवक्ता श्री शरद जैन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 20 जुलाई मंगलवार को
पूज्य श्रमण संघ मुनि श्री भूतबलि सागर जी, मुनि श्री मोन सागर जी, मुनि श्री मुनि सागर जी, मुनि श्री मुक्ति सागर जी महाराज का सासंघ कल मंगलवार को प्रातः प्रवचन ,आहार चर्या एवं सामायिक के पश्चात शाम ठीक 4 बजे अलीपुर जैन मन्दिर से दिव्योदय जैन तीर्थ किला मन्दिर के लिए मंगल विहार हो कर चातुर्मास प्रवेश होगा।
पूज्य श्री का चातुर्मास हेतु भव्य आगवानी शोभायात्रा अलीपुर से अस्पताल चौराहा ,बुधवारा, खण्डेलवाल चौराहा से ॐ शांति मार्ग, बड़ा बाजार होते हुए किला मन्दिर पहुचेंगा। मुनि संघ का इस वर्ष चातुर्मास 2021 की स्थापना दिव्योदय जैन तीर्थ किला मन्दिर पर होगी।
दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष यतेन्द्र जैन, महामंत्री कैलाश जैन मुनि सेवा समिति अध्यक्ष आनंद पोरवाल, महामंत्री अरिहन्त जैन, सन्दीप जैन ने समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओ से मुनि संघ की भव्य आगवानी कर शोभयात्रा में पधार कर अपने अपने द्वार पर चरण पखारने की विनती की गई है।