Spread the love

आष्टा। आष्टा नगर का बुधवारा,परदेशीपुरा,पुराना थाना रोड क्षेत्र के नागरिक बारिश में होने वाले जल भराव की विकट समस्या से परेशान है। कल दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के कारण नगर के सभी जल भराव क्षेत्रो में इतना पानी भर गया कि वो पानी व्यापारियों की दुकानों में घुस गया जिससे व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ।

कल इस तरह दुकानों में घुस गया था बारिश का पानी

राम मंदिर से लेकर परदेसीपुरा तक के व्यापारी बारिश में गंदे नाले के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनने से वर्षो से परेशान है। ऐसा नहीं कि वे व्यापारी केवल इस वर्ष ही बारिश में परेशान हो रहे हैं वर्षों से इस क्षेत्र के व्यापारी बारिश में जलभराव की स्थिति से परेशान ओर पीड़ित है। प्रभावित व्यापारी हर वर्ष अपनी मांग शासन प्रशासन,नपा और जनप्रतिनिधियों के सामने रखते हैं लेकिन कभी भी इसका कोई स्थाई हल नहीं हो पाया।

नपा को इस समस्या को लेना होगा गम्भीरता से

नगरपालिका के अध्यक्ष एवं वार्डो के पार्षदों के सामने भी कई बार समस्याएं रखी लेकिन कभी भी ना ही किसी भी नगरपालिका अध्यक्ष ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और ना ही इस क्षेत्र के वार्डो के पार्षदों ने इस समस्या का निदान करने के कोई ठोस प्रयास किए। उक्त स्थल आष्टा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 11,12 17,18 में आता है । 4 वार्डों के पार्षद भी मिलकर इस समस्या का कोई निदान नहीं कर पाए। वहीं नगर पालिका का कोई भी अध्यक्ष इस समस्या का हल पर पाया।

इस समस्या से कब मिलेगी मुक्ति

इस बार फिर बारिश शुरु हो चुकी है और अभी तक लगभग तीन से चार बार तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी और कल दोपहर में जो तेज बारिश हुई उसमें लगभग अधिकांश दुकानों के अंदर पानी घुस गया जिससे इलेक्ट्रॉनिक, जूता-चप्पल, कपड़ा,किराना,मोबाइल सहित कई व्यापारियों का दुकानों में पानी घुसने से लाखो रुपए का नुकसान बारिश का पानी दुकानों में घुसने से हो गया।

परेशान दुकानदारों ने लगाये बेनर,नही करेंगे मतदान

आज आक्रोशित व्यापारियों ने इस बार ठोस निर्णय लेते हुए अपनी-अपनी दुकानों के सामने बैनर लगा दिए हैं, कि जब तक इस गंदे नाले का एवं बुधवारा क्षेत्र में जलभराव की समस्या का शासन और प्रशासन निदान नहीं करेगा तब तक वह किसी भी चुनाव में भाग नहीं लेंगे,ना ही मतदान करेंगे।

जब तक समस्या का समाधान नही,तब तक वोट नही

हर खबर पर है हमारी नजर………

व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले बुधवारा के व्यापारी राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि वर्षों से इस क्षेत्र के व्यापारी जलभराव के कारण नुकसान उठाते आ रहे हैं यहां तक कि कई कई बार तो जब घंटों बारिश होती है तब व्यापारियों को अपना सामान अन्यंत्र स्थानांतरित करना पड़ता है जो काफी बड़ी परेशानी का कारण बन जाता है। वही बारिश का पानी जब रात्रि में दुकानों के अंदर घुस जाता है तब बहुत परेशानियों को सामना तो करना ही पड़ता है साथ ही लाखों का नुकसान भी होता है। आज बुधवारा के हम सब व्यापारियों ने मिलकर निर्णय लिया है कि जब तक जलभराव एवं गंदे नाले की समस्या का स्थाई हल नहीं होगा

ये है समस्या का कारण गंदा नाला जिसे पूरा पैक कर दिया गया है

तब तक इस क्षेत्र के नागरिक किसी भी प्रकार के चुनाव में कोई मतदान नहीं करेंगे। देखना है अब व्यापारियों द्वारा लिए गए ठोस निर्णय का शासन और प्रशासन किस हद तक समस्या का निदान करता है। आज बुधवारा के जल भराव वाले क्षेत्र की सभी दुकानों के बहार फ्लैक्स बेनर लग गये है जिस पर लिखा है”जब तक नाले का समाधान नही-तब तक कोई वोट नही” इस बहिष्कार से आगामी होने वाले नपा के चुनाव के दावेदार जरूर चिंता में आ गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!