आष्टा । सिविल अस्पताल आष्टा में आज एक नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया । नेत्र इकाई के सुरेश सेन ने कि आज 397 मरीज की आंखों की जांच की गई जिसमें 156 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया
साथ ही आज 51 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया । 104 मरीजो को निशुल्क दवाईया वितरित की गई । निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।
शिविर में मरीजों की आंखों की जांच डॉ सुरेश सेन, रविन्द्र गोस्वामी, नेत्र चिकित्सा सहायक अनोखीलाल बामनिया,निकिता जायसवाल द्वारा की गई। शिविर में तेजसिंह ठाकुर एवं राजेन्द्र जामलिया का विशेष योगदान रहा।
उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण राज्य के जिला सचिव डॉक्टर अतुल उपाध्याय द्वारा उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी। आज इनर व्हील क्लब के द्वारा नेत्र शिविर में आए मरीजों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा,सेक्रेटरी श्रीमती सुनीता सोनी,क्लब सदस्या डॉक्टर चंद्रा जैन, डॉ श्रीमती अर्चना सोनी , डॉक्टर शाहिनी अंजुम,श्रीमती अर्चना सोनी , श्रीमती जया बोहरा, श्रीमती आशा सोनी आदि उपस्थित थी।